लखनऊ: धन उगाही के मामले में मेयो अस्पताल के खिलाफ जांच के आदेश

😊 Please Share This News 😊
|
नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
राजधानी के मेयो अस्पताल के खिलाफ जिलाधिकारी ने मरीजों से अधिक धन उगाही करने के मामले में जांच के आदेश दिये हैं। डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर डॉ.अनूप श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.केपी त्रिपाठी उप मुख्य चिकित्साधिकारी और डॉ. सुरेश पाण्डेय प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आदेश जारी करते हुये कहा है कि शिकायतकर्ता नेहा भट्ट ने प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कोविड धनात्मक रोगी सावित्री सनवाल के उपचार के दौरान मेयो अस्पताल द्वारा धोखाधड़ी कर धन उगाही किए जाने की गम्भीर शिकायत की गयी है। कोविड के उपचार हेतु स्थापित प्रोटोकॉल के दृष्टिगत प्रश्नगत प्रकरण अत्यन्त गम्भीर प्रकृति का है। इस मामले में आप आपस में समन्वय स्थापित कर शिकायती पत्र में उल्लिखित समस्त तथ्यों का गहनतापूर्वक परीक्षण करते हुये अपना संयुक्त हस्ताक्षरित सुस्पष्ट मंतव्य अधोहस्ताक्षरी को अधिकतम कल शाम पांच बजे तक प्रत्येक दशा में जांच रिपोर्ट सौंपे। जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |