संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर गम्भीर हुए कमिश्नर पहुंचे चौरीचौरा – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर गम्भीर हुए कमिश्नर पहुंचे चौरीचौरा

😊 Please Share This News 😊

रिपोर्ट: आर०ए० पांडेय

समाचार पत्रिका, गोरखपुर

चौरीचौरा क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और हो रही मौतों को गम्भीरता से लेते हुए कमिश्नर जयन्त नार्लीकर बुधवार को चौरीचौरा पहुंचे। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारनगर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा का निरीक्षण कर चल रहे कोविड जांच, टीकाकरण, दवा वितरण और संक्रमण रोकने के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी लिया और आवश्यक निर्देश दिया।

कमिश्नर ने पीएचसी सरदारनगर और सीएचसी चौरीचौरा में जांच टीकाकरण और दवा वितरण की ली जानकारी

बुधवार की दोपहर 1:00 बजे पीएचसी सरदारनगर और सीएचसी चौरीचौरा पहुंचे कमिश्नर जयन्त नार्लीकर ने अस्पताल में कोविड जांच के लिए एकत्रित किये जाने वाले सेम्पल की जानकारी लिया। उन्होंने जांच कराने आये लोगों से किसी भी असुविधा के सम्बंध में पूछा। टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर सोशल डिस्टेंस और मास्क के प्रयोग करने का निर्देश दिया। प्रतिदिन होने वाले वैक्सिनेशन की जानकारी लेते हुए उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिया कि टीकाकरण के लिए आने वालों के लिए एक कतारबद्ध व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिसमें लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ बैठने की व्यवस्था हो। उन्होंने आरआरटी टीम के बारे में जानकारी लेने पर पता चला की गाड़ी की कमी के कारण सिर्फ एक ही टीम फील्ड में काम कर पा रही है। कमिश्नर ने एडिशनल सीएमओ को एक और गाड़ी की व्यवस्था जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। चौरीचौरा क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर नाराजगी जताते हुए इसका कारण पूछा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर हरिओम पाण्डेय ने बताया की चुनाव के दौरान बाहर प्रदेशों से आए लोगों के कारण संक्रमण में वृद्धि हुई है। कमिश्नर ने आरआरटी टीम बढाकर तेजी से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने जाँच के दायरे को बढ़ाने और संक्रमितों की पहचान करके उनको समय पर दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मरीजों के बीच वितरित किये जा रहे दवा की किट को उन्होंने देखा और कहा कि इन दवाओं के साथ एक पर्चा जरूर डाला जाए जिसपर सभी दवाओं के नाम के साथ उनको खाने का तरीका लिखा हो। सीएचसी चौरीचौरा का निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां किये जा रहे टीकाकरण को देखा। यहां बनाये जा रहे कोविड अस्पताल की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीएम पवन कुमार को निर्देश दिया कि यहां के टीकाकरण सेंटर को अस्पताल परिसर से बाहर किसी अन्य जगह बनवाया जाए। सीएचसी पर कोविड जांच न होने की जानकारी होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और एडिशनल सीएमओ को निर्देश दिया कि यहां जांच शुरू करने के लिए एलटी की तैनाती की जाए। अस्पतालों पर तैनात डॉक्टरों की संख्या की जानकारी लेने के बाद कहा कि मौजूद मैनपावर का ठीक ढंग से प्रयोग करें और कोविड को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

सीएचसी चोरी चोरा में कोविड-19 अस्पताल का काम जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

सीएचसी चौरीचौरा में बन रहे कोविड अस्पताल को लेवल टू के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है उन्होंने कोविड अस्पताल के आक्सीजन कनेक्टिविटी को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी लिया। सीएचसी पर आने वाले कोरोना मरीजों को देखते हुए एसडीएम को अस्पताल पर सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया। अस्पताल के सामने होने वाले जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता को इंटरलॉकिंग कराने और जल निकासी की व्यवस्था का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ इंद्रजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम अवधेश राम, एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार अलका सिंह, एडिशनल सीएमओ एस.एन.त्रिपाठी, बीडीओ सरदारनगर राजकुमार, प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार अवस्थी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सरदारनगर डॉक्टर हरिओम पाण्डेय, सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सर्वजीत प्रसाद, चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, डॉ. ओमशिव मणि त्रिपाठी, डॉ. बृजभूषण चौरसिया, डॉ. हरिओम पाण्डेय, डॉ. अरुण त्रिपाठी, डॉ. हर्ष पाण्डेय, डॉ. जया सिंह, डॉ. अन्नपूर्णा यादव, डॉ. शिशिर राय सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!