खजनी: जीतेन्द्र दूबे के मौत का मामला: एसडीएम सहजनवां के आश्वासन पर परिवारीजनों ने खत्म किया धरना, शव का हुआ अंतिम संस्कार – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

खजनी: जीतेन्द्र दूबे के मौत का मामला: एसडीएम सहजनवां के आश्वासन पर परिवारीजनों ने खत्म किया धरना, शव का हुआ अंतिम संस्कार

😊 Please Share This News 😊

संतोष कुमार त्रिपाठी, खजनी

समाचार पत्रिका, ब्यूरो

खजनी क्षेत्र के भखरा दूबे गांव में रविवार की दोपहर खूंटा गाड़ने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल एक युवक की सोमवार की रात केजीएमसी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिवारीजन रातभर शव को दरवाजे के सामने बर्फ पर रखकर खुद धरने पर बैठे रहे। बुधवार की सुबह सूचना पाकर एसडीएम सहजनवां के साथ खजनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीएम द्वारा परिवारीजनों को आश्वस्त करने के बाद उन्होंने धरना खत्म किया। पुलिस आरोपितों के खिलाफ हत्या और मारपीट का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

भगवानपुर भखरा दूबे गांव निवासी जीतेन्द्र दूबे और उनके पट्टीदार राजेश दूबे के बीच रविवार की दोपहर खूंटा गाड़ने को लेकर मारपीट हो गई थी। इस दौरान जीतेन्द्र, भूपेंद्र सहित तीन लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने जीतेंद्र की हालत गंभीर देखकर केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान सोमवार की रात में जीतेन्द्र की मौत हो गई। मंगलवार की रात जीतेन्द्र का शव गांव पहुंचा। आक्रोशित परिवारीजन शव को दरवाजे के सामने बर्फ की सिल्ली पर रख आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दिए।

बुधवार की सुबह एसडीएम सहजनवां सुरेश राय के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने एसडीएम को दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर आरोपितों की गिरफ्तारी करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने आदि की मांग की। जिसपर एसडीएम ने उन्हें आश्वस्त किया। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!