सीएचसी चिनहट व महात्मा गांधी एमसीएच का निरीक्षण कोविड रोगियों से दूरभाष पर डीएम ने किया संवाद…..

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
राजधानी में कोविड महामारी पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आज सबसे पहले सीएचसी चिनहट पहुँचे। चिनहट पहुँच कर जिलाधिकारी द्वारा आरआरटी टीमों दवा वितरण होम आइसोलेशन रोगियों का फॉलोअप सर्विलांस एक्टिविटी आदि विषयों की गहन समीक्षा की गई। डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी आरआरटी टीम कंटैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग का कार्य युद्धस्तर पर करना सुनिश्चित करे। साथ ही शत प्रतिशत होम आइसोलेशन रोगियों और कोविड लक्षण वाले लोगो को तत्काल दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। साथ ही निर्देश दिया कि पॉज़िटिव रोगी के ट्रेस किये गये कंटैक्ट को भी दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा होम आइसोलेशन रोगियों के फॉलोअप की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा होम आइसोलेशन रोगियों को सीएचसी से कॉल करके उनसे संवाद किया गया और व्यवस्थाओं का फ़ीडबैक लिया गया। अधिकांश लोगों द्वारा बताया गया कि आरआरटी के द्वारा उनको दवा उपलब्ध करा दी गई है। परंतु एक कॉलर द्वारा बताया गया कि उसको मेडिकल किट पहुंचने में काफी देरी हो गई। जिसके लिए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की गई और स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर संतोषजनक न उत्तर प्राप्त होने पर काररवाई की जाएगी। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा कंटैक्ट ट्रेसिंग की भी समीक्षा की गई। समीक्षा में संज्ञान में आया कि सीएचसी द्वारा कंटैक्ट ट्रेसिंग की फीडिंग पोर्टल पर समय से नहीं की जा रही है।जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सीएचसी के कंटैक्ट ट्रेसिंग प्रभारी का स्पष्टिकरण जारी करने के निर्देश दिये। उक्त के पश्चात जिलाधिकारी चिनहट स्थित 60 बेड महात्मा गांधी एमसीएच विंग कोविड हास्पिटल पहुँचे।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त हास्पिटल में एडवांस ओटी ऑक्सीजन स्पोर्ट युक्त बेड सहित आईसीयू व एचडीयू बेड की सुविधा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 60 बेड का हास्पिटल कार्यशील है। जिसको 80 बेड का करते हुये पीडिएट्रिक्स व मेटरनिटी कोविड हास्पिटल के रूप में विकसित किया जा रहा है। ताकि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का उपचार किया जा सके।
*****************
इन्सेट
दस दिन में ऑक्सीजन प्लांट चालू करने का आदेश
महात्मा गांधाी हास्पिटल चिनहट में आक्सीजन प्लान्ट लगाये जाने के सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपने शिविर कार्यालय में बैठक के दौरान निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी दस दिन के अंदर यह के प्लांट को चालू किया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संजय भटनागर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा.सुरेश पाण्डेय पराग जैन ब्रान्च मैनेंजर एल.एण्ड.टी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान महात्मा गांधी हास्पिटल, चिनहट लखनऊ में एल.एण्ड.टी द्वारा एक माड्यूलर आक्सीजन प्लान्ट लगाये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि माड्यूलर आक्सीजन प्लान्ट की उत्पादन की क्षमता 600 लीटर प्रति मिनट है। इस आक्सीजन प्लान्ट के माध्यम से 60 बेड में एक ही समय पर निरन्तर आक्सीजन उपलब्ध करायी जा सकेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |