लखनऊ: मुख्यमंत्री ने किया हाईकोर्ट में स्थापित एलोपैथिक डिस्पेंसरी का निरीक्षण

😊 Please Share This News 😊
|
नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
राजधानी में अधिवक्ताओं के लिये अलग अस्पताल बनाने की मांग पर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हाईकोर्ट में स्थित एलोपैथिक डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। अवध बार एसोसिएशन की मांग पर वरिष्ठ न्यायमूर्ति के प्रयासों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च न्यायालय लखनऊ में डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। जिसके बाद अधिवक्ताओं के लिए एक अस्पताल बनने की प्रक्रिया तेज हुई।
ज्ञात हो कि पिछले माह 25 अप्रैल को अवध बार एसोसिएशन ने कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति को पत्र लिखकर उच्च न्यायालय परिसर में उपलब्ध चिकित्सालय को 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय बनाने जाने की मांग उठायी है।अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एचजीएस परिहार और महासचिव शरद पाठक के अलावा एएफटी बार एसोसियेशन के पूर्व सचिव व प्रवक्ता विजय कुमार पांडेय यह मांग उठाई गयी थी।
मांग करते हुए उन्होंने कहा था कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुये उच्च न्यायालय लखनऊ में व्यवसायरत लगभग 10 हजार अधिवक्ताओं और सहकर्मियों व उच्च न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों को त्वरित चिकित्सीय सहायता प्रदान किये जाने की आवश्यकता है। वर्तमान में उच्च न्यायालय लखनऊ में एक चिकित्सालय संचालित है। जिसमें डॉक्टर, नर्स इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। उक्त चिकित्सालय को लगभग सौ बेड के चिकित्सालय में परिवर्तित किये जाने की नितांत आवश्यकता है। उच्च न्यायालय परिसर लखनऊ में स्थित चिकित्सालय को 100 बेड वाले अस्थायी कोविड चिकित्सालय में परिवर्तित करने हेतु राज्य सरकार को उचित आदेश जारी किया जाये। इसी विषय पर मुख्यमंत्री ने लखनऊ हाईकोर्ट में स्थित एलोपैथिक डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |