लखनऊ: सेल्स टैक्स वाराणसी के डिप्टी कमिश्नर ने लखनऊ स्थित आवास में खुद को गोली से उड़ाया, कुछ दिन पहले ही उनके घर में हुई थी लाखों की चोरी

श्वेता सिंह, एसीपी गोमतीनगर, लखनऊ
😊 Please Share This News 😊
|
नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
राजधानी लखनऊ में गोमती नगर विस्तार स्थित सरयू अपार्टमेंट में सोमवार की देर रात सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला की वर्तमान में वाराणसी में तैनाती थी। कुछ दिन पहले ही घर में भीषण चोरी हुई थी। जिसके बाद वह लखनऊ आए थे। पुलिस का कहना है कि परिवार से अनबन की बात सामने आई है। हालांकि जांच की जा रही है। यह भी सामने आया है कि वह चोरी की वारदात के बाद से काफी तनाव में चल रहे थे।

आजमगढ़ जिले के मूल निवासी संजय शुक्ला वाराणसी में जीएसटी विभाग में डिप्टी कमिश्नर थे। सोमवार की देर रात उन्होंने लखनऊ स्थित अपने फ्लैट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल की पुलिस ने जांच की लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने उनका लाइसेंसी पिस्टल कब्जे में लिया है और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल में जुट गई है। वहीं मृतक संजय शुक्ला के लखनऊ फ्लैट में कुछ दिन पहले करीब 25 लाख के जेवर और नकदी की चोरी हुई थी जिसके बाद वे वाराणसी से लखनऊ आए थे। बताया जा रहा है कि चोरी के बाद से वे डिप्रेशन में थे। उनका परिवार गोमतीनगर के सरयू अपार्टमेंट में रहता है। वह परिवार के साथ 4 मई को आजमगढ़ गए थे। लौटने पर उनको पता चला कि उनके फ्लैट में चोरी हो गई है। लाखों के सामान और जेवर चोरी होने की वजह से वह डिप्रेशन में चल रहे थे। वहीं एसीपी गोमतीनगर विस्तार स्वेता सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस को अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है। संजय शुक्ला रात करीब 10 बजे अपने घर गोमती नगर सरयू अपार्टमेंट में गए और रात को करीब 11 बजे इनकी पत्नी वाशरूम गई और घर में गोली चलने आवाज आई। जब उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो संजय मृत पड़े हुए थे और लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में इनको लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह कदम इन्होंने क्यों उठाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |