अमेठी: कोटेदार के भाई की गोली मारकर हत्या, मुंडन समारोह से घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

😊 Please Share This News 😊
|
हंसराज सिंह, अमेठी
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
अमेठी में कानून-व्यवस्था तार-तार हो गई है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के घर आयोजित मुंडन समारोह से लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने कोटेदार के भाई की सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र के फूला गांव में हुई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
मोहनगंज थाना क्षेत्र के फूला गांव में सोमवार की रात करीब 8:30 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया। लोग जब-तक गोली की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकलते तब-तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। बदमाशों की गोली से गांव निवासी लल्लन सिंह लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिरे पड़े थे। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल लल्लन सिंह को एकत्र-फानन में इलाज के लिये समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचाया। उधर जानकारी पाकर परिजन भी तिलोई सीएचसी पहुंच गए। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते में लल्लन की मौत हो गई।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सरजू प्रसाद के घर आयोजित था मुण्डन संस्कार
फूल गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सरजू प्रसाद के घर मुण्डन संस्कार आयोजित था। लल्लन सिंह इसी कार्यक्रम इस शरीक होकर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार कार्यक्रम में शरीक किसी व्यक्ति ने ही बदमाशों की सटीक मुखबिरी की। जिसके बाद घटना गई है। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के पीछे चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |