गुलरिहा पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: अंकित श्रीवास्तव
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
गुलरिहा पुलिस ने दो लुटेरों को पिपराइच के जंगल तिनकोनिया नर्सरी निवासी उमाशंकर निषाद व बिल्लू उर्फ रामसुधारे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह छह बजे इटहिया नहर पुलिया के पास से पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए मोबाइल फोन, पायल व घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। इंस्पेक्टर विनोद अग्निहोत्री ने बताया कि सात अप्रैल की रात 9.30 बजे महराजगंज के बैकुंठपुर निवासी चंद्रभूषण पटेल के साथ लूट की घटना हुई थी। वे अपनी पत्नी विभा रानी व बच्चे शौर्य को गोरखपुर स्थित शाहपुर बशारतपुर में डॉ. मृत्युंजय को दिखाकर घर जा रहे थे। इस दौरान गुलरिहा बाजार में बाइक सवार तीन व्यक्तियों उनकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र व हैंडपर्स जिसमें मोबाइल, पायल, 1500 रुपये, दवा आदि रखे थे जिसे लुटेरों ने लूट लिया था। पुलिस ने चंद्रभूषण की तहरीर पर अज्ञात पर केस दर्ज किया था। जांच में जुटी पुलिस ने घटना में लूटे गए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया था। सर्विलांस सेल से प्राप्त सीडीआर के माध्यम से घटना में लूटे गए मोबाइल का प्रयोग पकड़े गए आरोपितों द्वारा अपना सिम लगाकर किया जा रहा था। इसके आधार पर दोनों की पहचान हुई। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया उमाशंकर शातिर लुटेरा है। उसके खिलाफ पहले से ही गुलरिहा, शाहपुर, पिपराइच थाने में लूट, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट के आरोप में चार केस दर्ज हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |