लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने शुरू की ऑक्‍सीजन युक्‍त मुफ्त ऑटो एंबुलेंस सेवा – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने शुरू की ऑक्‍सीजन युक्‍त मुफ्त ऑटो एंबुलेंस सेवा

😊 Please Share This News 😊

नीरज तिवारी, लखनऊ

समाचार पत्रिका, ब्यूरो

अस्‍पताल तक जाने के लिये परेशान लोगों को एंबुलेंसवालों की मनमानी रोकने के लिये आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ओर से मुफ्त ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। ऑक्‍सीजन युक्‍त ये ऑटो एंबुलेंस उन मरीजों के बहुत काम आएगी। जिनका ऑक्‍सीजन लेवल गिर रहा है। अब राजधानी के लोगों को अस्‍पताल जाने के लिये एंबुलेंसवालों को हजारों रुपये नहीं देने पड़ेंगे।
सोमवार को ये बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने ऑटो एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद कहीं। संजय सिंह ने महामारी के इस दौर में पार्टी के साथियों द्वारा लोगों की मदद का जज्‍बा दिखाने पर उनकी सराहना किया। बताया कि इस एंबुलेंस सेवा का प्रबंध पा‍र्टी के साथियों ने आपसी चंदे से किया है। संजय सिंह ने बताया कि हर जरूरतमंद को ऑटो एंबुलेंस मुफ्त अस्‍पताल पहुंचाएगी। इसके लिए उसे या उसके परिजन को 9818430043 पर कॉल करना होगा। जल्‍द ही हम और भी जिलों में इस तरह की सेवा शुरू करेंगे। इससे पहले प्रदेश उपाध्‍यक्ष राेहित श्रीवास्‍तव और व्‍यापार सभा के प्रदेश अध्‍यक्ष मनीष वर्मा ने ऑटो एंबुलेंस चालकों को पीपीई किट और सैनेटाइजर भेंट किया। संजय सिंह ने दोनों पदाधिकारियों सहित आम आदमी पार्टी लखनऊ इकाई के साथियों को इस सराहनीय प्रयास के लिये शुभकामना दी और उनका हौसला बढ़ाया। कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को दवायें और भोजन मुहैया कराने का काम भी कर रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!