Exclusive: डॉ.संगम मिश्रा के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

😊 Please Share This News 😊
|
वीपी सिंह, सहजनवा
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
एसडीएम सहजनवां सुरेश राय ने बताया कि शनिवार की रात 10 बजे के आसपास कई लोग गीडा सेक्टर 15 स्थित आरके आक्सीजन फैक्ट्री पर ऑक्सीजन सिलिंडर की रीफलिंग कराने के लिए आए हुए थे। चार-पांच की संख्या में युवक खड़े थे, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर ड्यूटी पर तैनात लेखपाल कृष्ण कुमार, संतोष, प्रदीप आदि ने पूछताछ शुरू किया तो युवक भाग गए। एक लोडर गाड़ी पर 17 की संख्या में ऑक्सीजन सिलिंडर रखा था, जिसको लेकर पूछताछ की गई लेकिन किसी ने जबाब नहीं दिया। सिलिंडर को जब्त करते हुए तहसील के नाजिर को सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जांच में बड़हलगंज के सिधुआपार स्थित विगनेश हास्पिटल का आक्सीजन सिलिंडर होने की पुष्टि के बाद केस दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक गीडा देवदत्त मिश्रा ने कहा कि लेखपाल कृष्ण कुमार की तहरीर पर विगनेश हास्पिटल बड़हलगंज के संचालक डा. संगम मिश्रा के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |