अच्छी खबर: न तो कोई पद है और न ही कोई चाहत, समाजसेवा का भाव लेकर अन्नू टंडन पेश कर रही हैं मानवता की मिशाल

😊 Please Share This News 😊
|
नीरज द्विवेदी, उन्नाव
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
जिन जनप्रतिनिधियों के कन्धे पर वास्तविक में इस कोरोना महामारी में जनसेवा की जिम्मेदारी है। भले ही वो अपने दायित्वों का निर्वहन करना भूल जाएं। लेकिन समाजसेवा को अपना धर्म और कर्म माननेवाली अन्नू टंडन अपने दायित्वों को नहीं भूलतीं।

जिम्मेदारियों को निभाना बखूबी कोई इनसे सीखे। अन्नू टंडन के पास वर्तमान में न तो कोई पद है और न ही तो कोई चाहत। बावजूद कोरोना संक्रमण के इस दौर में वह खुद के जान की परवाह किए बगैर कोविड संक्रमित मरीजों की सेवा में दिन-रात जुटी रह रही हैं। उनकी इस अच्छी कार्यशैली की हर ओर प्रशंसा हो रही है।
कभी उन्नाव में कांग्रेस पार्टी से सांसद रह चुकी अन्नू टण्डन बताती हैं कि उनके परिवार के दस लोग खुद आइसोलेट हैं। वह खुद अस्वस्थ्य चल रही हैं। बावजूद लोगों की दिक्कतें देखकर वह खुद को रोक नहीं पा रही हैं। वह लगातार अस्पतालों में ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीन खरीद कर मुहैया करा रही हैं। रविवार को तो उन्होंने जिला अस्पताल के लिए एक बड़ी खेप पहुंचाई है। जिसमें 11 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर, कई सिलेंडर और व्हीलचेयर आदि शामिल है।
वर्तमान में अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी की नेता हैं। जो हमेशा से सरकार के विरोध में ही रही। लेकिन इस महामारी के दौर में वह राजनीति छोड़कर सिर्फ उन दम तोड़ते लोगों की मदद कर रही हैं जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं। सोमवार को तो वह सीएचसी में कई ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर की मशीनें भिजवाई हैं। अन्नू टंडन की मानें तो वो वेंटिलेटर के इंतजाम में भी जुटी हैं लेकिन वो थोड़ा मुश्किल है।
आशुतोष कुमार, सीएमओ उन्नाव
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |