महराजगंज से आए थे बारात करने, चिलुआताल में पानी में उतराती मिली लाश, मचा हड़कंप

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. P.R. TRIPATHI
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र से शुक्रवार को बारात करने चिलुआताल क्षेत्र में आए 19 वर्षीय युवक की लाश सोमवार की सुबह पानी में उतराती दिखाई पड़ते ही हड़कंप मच गया। पानी के गड्ढे से पुलिस ने युवक की बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस परिवारीजनों से पहचान कराने के बाद शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
पनियरा थाना क्षेत्र के डोमरा निवासी अच्छेलाल कन्नौजिया का 19 वर्षीय बेटा राहुल कन्नौजिया शुक्रवार की शाम अपने गांव से चिलुआताल क्षेत्र के संझाई गांव में आ रही बारात में शरीक होने के लिए बाइक से निकला था। शादी का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद बारात तो वापस गांव लौट गई लेकिन राहुल नहीं पहुंचा। शनिवार शाम तक उसके घर लौटने की इंतजारी के बाद घबराए उसके परिजन पनियरा थाने पहुंच गए और घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर अभी राहुल की तलाश में ही जुटी थी कि सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने चिलुआताल क्षेत्र के भंडारो गांव के पूरब ताल में स्थित गड्ढे में पानी में उतराती एक युवक की लाश देखी। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। पहचान में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत राहुल के सिर पर गंभीर चोट के निशान दिखाई पड़े हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |