बरेली: क्रय केंद्रों पर दलालों का खरीदा जा रहा गेहूं, विधायक पप्पू भरतौल व एसडीएम ने खोला राज. केंद्र प्रभारी के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

😊 Please Share This News 😊
|
नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
प्रदेश के बरेली के बिथरीचैनपुर थाना क्षेत्र के नरियावल गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों का गेंहू खरीदने के बजाय व्यापारियों का गेंहू खरीदकर केंद्र प्रभारी खुलेआम खेल कर रहे थे।इसकी भनक लगते ही एसडीएम व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने क्रय केंद्र पर पहुंच कर केंद्र प्रभारी के खेल को पकड़ा। जिसके बाद केंद्र प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। क्रय केंद्र पर किसानों की उपेक्षा होते देख एसडीएम ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी फरीदपुर बरेली मुनीन्द्र नाथ पटेल को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। आनन फानन में उन्होंने प्रभारी निरीक्षक थाना बिथरी चैनपुर को तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। एसडीएम ने अपनी जांच में पाया कि 38 वर्षीय इसरार खां पुत्र पुत्तन खां निवासी ग्राम भिण्डौलिया तहसील व जिला बरेली, गुरमीन सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम बरूआ तहसील फरीदपुर जिला बरेली व हरिओम पुत्र स्व.जोरावर निवासी ग्राम अमृता थाना भुता तहसील फरीदपुर जिला बरेली आदि किसान नरियावल नवीन मण्डी में गेहूं लेकर आये थे। उनके गेहूं को कई बार लौटाया और कहा कि अभी तौल नहीं हो पाएगा। दो-तीन दिन बाद आना जिससे वह परेशान होकर कम दामों में बाजार में बेचे। वही गुरमीन सिंह ने एसडीएम को बताया कि वह अपने गेहूं की तौल कराने नरियावल नवीन मण्डी टीपीनगर पर गए तो वहां बैठे इंचार्ज ने उन्हें बार-बार यह कहकर लौटा दिया कि दो-तीन दिन बाद आना। वह कई बार मण्डी गए थे लेकिन गेहूं तौल नहीं हो सका। जबकि मण्डी पर कई व्यापारियों का माल लगातार तौल हो रहा था। हरिओम ने भी एसडीएम को बताया कि उनके नाम ग्राम अमृता तहसील फरीदपुर जिला बरेली में लगभग 18 बीघा जमीन है। उन्होंने भी शिकायत की। जांच में एसडीएम ने यह भी पाया कि केन्द्र पर उपस्थित केन्द्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह सागर द्वारा उपलब्ध गेहूं का स्टाक एवं उससे सम्बन्धित रिकार्ड के बारे में कोई भी सन्तोषजनक जबाब नहीं दिया गया और न ही कोई अभिलेख उपलब्ध कराया जा सका। केन्द्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह सागर विपणन निरीक्षक द्वारा स्पष्ट है कि किसानों के गेहूं की खरीद न करके व्यापारियों के गेहूं पर फर्जी किसानों को खड़ा कर फर्जी खरीद कर धोखाधड़ी की जा रही है। जिसमे क्रय नीति का उलंघन व अनियमिताएं की गई है। एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी फरीदपुर बरेली मुनीन्द्र नाथ पटेल पर पुलिस ने क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |