सरैया चीनी मिल की भूमि को बेंचने से रोके प्रशासन: कालीशंकर

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट : आर०ए० पांडेय
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
सरैया चीनी मिल सरदारनगर बंद है और मिल की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में मिल की भूमि को चोरी छिपे बेंचने का आरोप लगाया गया है। सपा नेता कालीशंकर ने रविवार को एसडीएम पवन कुमार को लिखित सूचना देकर आरोप लगाया है कि मिल की जमीन को गोपनीय तरीके से बेची जा रही है। उनका कहना है कि किसानो का करोड़ो रुपये बकाया है। कुछ भूमाफिया और अन्य लोग की मिलीभगत से आपदा ने अवसर खोज किसानों का अहित करना चाहते हैं। यह कतई किसानों के हित में नहीं होगा। उन्होंने एसडीएम चौरीचौरा से वार्ता कर तत्काल कार्यवाही की बात किया। उन्होंने एसडीएम से कहा है कि जमींनो को बेचने जाने से तत्काल रोक लगाया जाए और किसानो के बकाया भुगतान कराया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो किसानो के साथ इस कोरोना महामारी में सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |