गीडा की युवती ने कासगंज के अपर मुख्य अधिकारी का खंगाला घर, मुकदमा

😊 Please Share This News 😊
|
वीपी सिंह, सहजनवा
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
गीडा थाना क्षेत्र के खानिमपुर की रहनेवाली एक युवती ने कासगंज के अपर जिला अधिकारी का घर खंगाल दिया। गहने के साथ नकदी लेकर वह फरार हो गई है। अधिकारी की तहरीर पर कासगंज कोतवाली पुलिस ने युवती उसकी मां, पिता और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
आगरा जिले के निवासी उज्जवल अंबेश कासगंज में अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि गीडा थाना क्षेत्र के खानिमपुर निवासी विवेक सिंह ने अपनी बहन कल्पना सिंह को घर पर खाना बनाने के लिए आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए रखवा दिया था। करीब पांच महीने में ही युवती ने उनका भरोसा जीत लिया और 3 मई को भाई को कोरोना पॉजिटिव होने का हवाला देकर इलाज के लिए दो लाख रुपया लेकर फरार हो चली। अधिकारी ने अगले दिन जब घर के अंदर देखा तो उनकी मां के जेवरात गायब थे। युवती से फोन पर बात किया तो वह जेवरात साथ ले जाने की बात कही। साथ ही व्हाट्सएप पर इसको लेकर लिखित पत्र भी दिया। जिसमें सभी जेवरातों का विवरण दर्ज है। अधिकारी की तहरीर पर गीडा के खानिमपुर निवासी युवती कल्पना सिंह, भाई विवेक सिंह, पिता उमेश सिंह व मां सुनीता सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कासगंज कोतवाली पीएन वर्मा ने कहा कि केस दर्ज करके जांच की जा रही है। गोरखपुर पुलिस से सहयोग लेकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |