एसडीएम ने जरूरतमंदों को वितरित किया भोजन

😊 Please Share This News 😊
|
वीपी सिंह, सहजनवा
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
कोरोना महामारी को लेकर स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह सर्तक है। इस महामारी के दौरान गरीब और असहायों की मदद के लिए लगातार प्रयास में जुटा हुआ है। तहसील क्षेत्र में देखा जाय तो अनेक ऐसे परिवार मिलेंगे जो प्रतिदिन मेहनत मजदूरी कर अपना जीवकोपार्जन चलाते हैं, लेकिन लाकडाउन लग जाने से उनकी रोजी रोटी चली गयी है, और लोग भूखमरी के कागार पर खड़े हो गए हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए उपजिलाधिकारी सहजनवा आगे आए हैं। एसडीएम ने इन जरूरतमंदों को उनके भोजन की व्यवस्था तहसील कैंटीन से कराना शुरू कर दिया। इसके लिए उन्होंने खुद मोर्चा संभाला है और रविवार को तहसील परिसर में पहुचने वाले करीब 100 जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर सराहनीय कार्य किया।
इस बावत उपजिलाधिकारी ने कहा कि तहसील परिसर में पहुचने वाले सभी जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कराया गया है। जरूरतमंद लोग समय से पहुच कर भोजन ले सकते है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |