प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, घायल. 32 बोर की पिस्टल और बाइक बरामद – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, घायल. 32 बोर की पिस्टल और बाइक बरामद

😊 Please Share This News 😊

राजबहादुर सिंह, प्रयागराज

समाचार पत्रिका, ब्यूरो

♦सराय इनायत थाने का वांछित और थरवाई थाने का हिस्ट्रीशीटर है पुलिस की गोली से घायल राजाबाबू

थरवाई थाना क्षेत्र के पान की पुलिया के पास रविवार की दोपहर बाइक सवार हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। चेकिंग करती पुलिस को देखकर बदमाश पिस्टल से गोलियां दागने लगा कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद कर लिया है।

एसपी गंगापार धवल कुमार जायसवाल

थरवाई थाने की पुलिस रविवार की दोपहर पान की पुलिया के पास बैरिकेटिंग कर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान बाइक स्वर एक युवक मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह पिस्टल से गोली फायर कर बैरिकेटिंग तोड़ते हुए भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली बाइक स्वर के पैर में जा धंसी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस की पूछताछ में बदमाश की पहचान राजाबाबू उर्फ मोहम्मद कासिम 27 वर्ष पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम पडिला थाना थरवई के रूप में हुई है। राजाबाबू उर्फ मोहम्मद कासिम थरवाई थाने हिस्ट्रीशीटर है। था सराय इनायत थाने का वांछित अपराधी है। इसके खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों में लगभग 17 मुकदमे दर्ज हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!