गोरखपुर में चालीस हजार टन ऑक्सीजन लेकर पहुंची ट्रेन

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट: अंकित श्रीवास्तव
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
रवि किशन शुक्ला ने कहा एक एक जिंदगी अनमोल है, सबको सम्मुचित इलाज़ के लिए हो रहे है प्रबंध वैश्विक महामारी कोविड-19 के में जनता के समुचित इलाज में प्रबंधन हेतु मा.नरेंद्र मोदी जी व योगी जी की सरकार बेहद गंभीर है और प्रत्येक क्षेत्रों में जरूरत की जगहों पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में गोरखपुर में आज रेलवें के द्वारा 40,000 चालीस हजार टन ऑक्सीजन गोरखपुर पंहुचा है। इस सहयोग के लिए सांसद रवि किशन शुक्ला ने मा. नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी और मा.रेलमंत्री पीयूष गोयल सहित मा.मुख्यमंत्री जी के प्रति गोरखपुर के जनमानस की तरफ से आभार प्रकट किया। सांसद ने कहा की कोविड -19 के संकट में यह ऑक्सीजन ही जीवन रक्षक संजीवनी है, वर्तमान में सरकार स्वस्थ सम्बंधित संसाधनों को बढ़ाने के साथ, दवा, ऑक्सीजन, बेड, कोविड-19 वार्ड, आइसोलेशन सेंटर आदि के लिए व्यवस्था युद्ध स्तर पर इसके प्रबंधन का कार्य कर रही है। हम नकारात्मक विचार और सन्देश से भी दूर रहे बड़े से बड़े संकट को और स्थितियों को हम साहस से समाप्त कर सकेंगे हम सभी मिलकर कोरोना को हराएगे यह मानव समाज के सामने गंभीर चुनौती है। सांसद ने कहा कि हमें वर्तमान में हर जरूरतमंद की मानवता, संवेदना, सहयोग की भावना के साथ मनभेद, मतभेद भुलाकर सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए। जिससे संकट में सम्बल मिल सकें। सांसद ने आगे कहा कि देश के लिए एक एक जिंदगी अनमोल है, सबको सम्मुचित इलाज़ हो इसके के लिए उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में तेजी से संसाधनों को बढ़ाने का कार्य चल रहे है। आगामी दस दिनों में 400 कोविड बेड के और संचालन गोरखपुर में प्रारम्भ हो जाएगा। सांसद ने ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले पर चिंता व्यक्त किया और सावधानी बरतने की बात कही, सनद रहे की विगत दिनों सांसद के हस्तक्षेप से ब्लैक फंगस से प्रभावित निर्दलीय पार्षद के पति को इलाज़ हेतु लखनऊ में भर्ती कराया गया था जिनका इलाज चल रहा है। रविकिशन ने कहा कि यह कठिन समय है जिसमें सहयोग आप सभी का कर्तव्य है हम दूसरों के काम आवे ये भी मेरा सौभाग्य है, संकट में मेरे लिए सभी समान होने चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |