लखनऊ: अब एंबुलेंस से भी पहले पहुंचेगी चेतक टीमें, डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक, ग्रामीण क्षेत्रों के लिये टीमें गठित – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

लखनऊ: अब एंबुलेंस से भी पहले पहुंचेगी चेतक टीमें, डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक, ग्रामीण क्षेत्रों के लिये टीमें गठित

😊 Please Share This News 😊

नीरज तिवारी, लखनऊ

समाचार पत्रिका, ब्यूरो

कोविड को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुये उक्त निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि संक्रमण की श्रंखला को प्रभावी ढंग से तोड़ने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति को मेडिकल किट तत्काल उपलब्ध हो जाए और वैक्सीनेशन में तेजी लाते हुए लोगों का टीकाकरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट में तेजी लाने के लिए चेतक टीमों का तत्काल गठन किया जाये। चेतक टीमें बाइक से अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों में संक्रमित लोगों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों के घरों तक पहुंचेंगी और लोगों को मेडिकल किट देना सुनिश्चित करेंगी। चेतक आरआरटीटी द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को मेडिकल किट अविलंब पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग पर तेजी लाये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में न्यूनतम 5-5 स्टैटिक टेस्टिंग टीमें तैनात कर दी जाये और इसके विषय में स्थानीय लोगों को भलीभांति सूचित भी कर दिया जाए ताकि लोग अपनी निशुल्क जांच करा सकें। उन्होंने कहा कि जांच के पश्चात पॉजिटिव आने वाले रोगियों और उनके संपर्क में आने वाले सिंप्टोमेटिक लोगों को चेतक टीमों द्वारा तत्काल मेडिकल किट उनके घर पहुंचकर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व नगर पंचायत स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन कैंप लग जाए और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में सामुदायिक केंद्रों को चिन्हित कर उनमें वैक्सीनेशन कैंप लगवाए जाये। जिलाधिकारी ने धनात्मक रोगियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग तेज करने के निर्देश दिए हैं। श्री प्रकाश ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को और सक्रिय करने की आवश्यकता है। विशेषकर होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों का नियमित अपडेट लिया जाए और जैसे ही कोविड रोगी को एडमिट करने की आवश्यकता पड़े। तत्काल एंबुलेंस भेजकर एडमिशन कराया जाये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!