अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया प्रस्तावित कोविड अस्पताल का निरीक्षण

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट : आरए पांडेय
समाचार पत्र, गोरखपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा में प्रस्तावित कोविड अस्पताल का गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण कर डॉक्टर से व्यवस्थाओं के बावत जानकारी लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड के मरीजों का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। गुरुवार को सीएचसी चौरीचौरा पहुँचे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस.एन. त्रिपाठी और डॉक्टर ए.के. प्रसाद ने कोविड अस्पताल के लिए चल रही तैयारियों के बारे में जानकारी लिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सर्वजीत प्रसाद ने बताया कि कोविड अस्पताल की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रस्तावित 50 बेड की जगह 30 बेड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बाकी 20 बेड पीछे की तरफ बनी नई बिल्डिंग जहां कोविड वैक्सीन सेंटर बनाया गया है वहां बनाने की बात चल रही है। जल्द ही उसकी व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी। आक्सीजन सिलेंडर से आक्सीजन को बीएड तक पहुंचाने के लिए पाइप लाइन लगाने का काम तेजी से चल रहा है। उसके लिए टेक्नीशियन आ चुके हैं। चिकित्सा अधीक्षक ने अधिकारियों को बताया कि हमारा प्रयास है कि कोविड अस्पताल जल्द से जल्द आम जनता के लिए चालू कर दिया जाए। इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल के उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया और कहा कि कोविड के मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने पाए। इस बात का खास ख्याल रखना होगा। आने वाले मरीजों के सभी तरह की सुविधाएं मरीजों को समय पर मिलती रहें। हर कोरोना संक्रमित की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान डॉक्टर सर्वजीत प्रसाद, महिला चिकित्सक डॉक्टर पूर्णिमा यादव, डॉक्टर स्नेहा सिंह, फार्मासिस्ट वी.के. सिंह, आशुतोष, सन्तोष, धनन्जय सिंह एवं अस्पताल के अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |