ग्रामीणों ने प्रदर्शनकर पुनः मतगड़ना कराने की मांग की

😊 Please Share This News 😊
|
वीपी सिंह, सहजनवा
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
सहजनवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मिया पकड़ी में चुनाव में हुए धांधली को लेकर गुरुवार को पराजित प्रधान के नेतृत्व में ग्रामिणो ने एआरओ/और आरओ के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुनः अवैध और वैध मतों की गड़ना करने की मांग की है। प्रधान प्रत्यासी रही बिंदु देवी ने एसडियम खजनी को शिकायती पत्र देकर मतगड़ना कराने की मांग की है।
बताते चले कि ग्राम पंचायत मिया पकड़ी में शिला पत्नी राजाराम और बिंदु देवी पत्नी बंशबहादुर दो ग्राम प्रधान प्रत्यासी थी। वोट डालने के लिये तीन बूथ बनाया गया था, 2 मई को हुए मतगड़ना में शिला देवी ने बिंदु देवी को मामूली अंतर से हरा दिया,जबकि 47 मत अवैध पाए गए। बिंदु देवी ने एसडियम खजनी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वैध/अवैध मतों के सम्बंध मेंजिला निर्वाचन अधिकारी का कहना था कि दो रेखाओ के बीच किसी का अंगूठा लगा हो या मोहर वह वैध मत होगा,जबकि 47 अवैध मतों में से 30 अवैध मत मेरे थे जिसमें दो रेखाओ के बीच मे अंगूठा लगा था लेकिन आरओ द्वारा मेरे वैध मतों को अवैध करार दिया गया और मुझे चुनाव हरवा दिया गया। जबकि कई ग्राम पंचायतों में अंगूठा लगे मतों को वैध माना गया है।जबकि मैं अधिकारियों से गुहार लगाती रही।लेकिन मेरा किसी ने नही सुनी। प्रसासन द्वारा इस तरह के रवैये से ग्रामिणो में नाराजगी है। आज ग्रामिणो ने बिंदु देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जांच की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |