निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे लेने पर मेडिकल कॉलेज रोड स्थित अस्पताल व रिसर्च सेंटर सील

😊 Please Share This News 😊
|
अपर आयुक्त न्यायिक के नेतृत्व में शिकायत मिलने पर की गई थी जांच
कोविड जांच या इलाज में निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे मांगने पर आप भी कर सकते हैं शिकायत
गोरखपुर। अपर आयुक्त न्यायिक रतिभान के नेतृत्व में जनपद के मेडिकल कालेज रोड स्थित बद्रिका मेडिकल रिसर्च सेन्टर (Badrika Medical Research Center) को सील कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के खिलाफ कोविड मरीज के ईलाज मे निर्धारित दर से अधिक पैसा लेने की शिकायत की गयी थी। अपर आयुक्त के नेतृत्व में जांच समिति के द्वारा मामले की छानबीन की गई। मामले में शिकायत सही पाये जाने पर बद्रिका मेडिकल रिसर्च सेन्टर का पंजीयन निरस्त करते हुये अस्पताल के विरूद्व सुसंगत धाराओ मे अभियोग भी पंजीकृत कराया गया है।
अपर आयुक्त ने लोगों से अपील भी की है कि यदि किसी चिकित्सालय द्वारा कोविड मरीजो के ईलाज मे शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक पैसा लिया जाता है तो उक्त नम्बर या ईमेल आईडी पर अवश्य शिकायत दर्ज कराएं।
उन्होंने बताया कि कोविड अस्पतालों एंव निजी प्रयोगशालाओं मे कोविड ईलाज/जांच के लिये शासन द्वारा रेट निर्धारित किया गया है। उक्त निर्धारित दर पर ही कोविड मरीजो का ईलाज किया जाना है। शासन द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा पैसा लेने की शिकायत की जांच के लिये मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने एक चार सदस्यीय कमेटी भी बनाई है। इस सम्बंध में शिकायत के लिये आमजन निन्म वाट्सएप नम्बरों 9648305681, 9415177622, 9451414177, 9532552548, 9198981550, 9415221527, 9450883415, 9454654721, 9452255525, 7800178517 पर या ईमेल आईडी- commgor@nic.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |