गोरखपुर: चौरीचौरा में सीआईएसएफ जवान के घर हमला, जवान सहित आधा दर्जन लोग घायल

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. R.A. PANDEY
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
♦चुनावी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने दिया घटना को अंजाम
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सरैया गांव के लठौरवा टोले में मंगलवार की सुबह चुनावी रंजिश को लेकर दर्जनों की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने सीआईएसएफ के एक जवान के घर हमला बोल दिया। करीब घंटे भर तक चले लाठी-डंडे के हमले में जवान उसके परिवार के आधा दर्जन लोग घायल होकर गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी सरदारनगर भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गम्भीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सरदारनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत सरैया टोला लठौरवा निवासी जनार्दन ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ा था। चुनाव में करारी हार मिलने से खुन्नस खाकर मंगलवार की सुबह वह अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ सीआईएसएफ जवान जीउत यादव के घर पर हमला बोल दिया। हमले में घायल जवान जीउत यादव के चाचा सुन्नर यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनका पुत्र अंगद और भतीजा जीयुत यादव नाले की तरफ शौच के लिए गए थे। वापस लौटते समय गांव के ही जनार्दन पुत्र ओटेलाल अपने भाइयों विशाल, अंगद, व्यास, अशोक व कृष्णा पुत्रगण फेकई, अभिषेक पुत्र कमलेश, दीपक पुत्र गुड्डू, बंटी पुत्र जोखू, विकास पुत्र शंकर, अमरजीत पुत्र अनिल, संजय पुत्र हरेन्द्र, राजन व सतीश पुत्र सुरेश, गोविन्द पुत्र चांददेव, विकास पुत्र राजेश, अनन्त पुत्र ठाकुर, विजय उर्फ अंकित पुत्र वीरेंद्र, विजय निषाद पुत्र भीम, राजेश पुत्र जटाई और कई अन्य लोगों के साथ रास्ते मे रोक लिए और घेरकर मारने लगे। जीउत और अंगद को मारने-पीटने की जानकारी पाकर परिवार के मनीष यादव व रामअवतार यादव पुत्र सुन्नर यादव, भीम प्रजापति पुत्र तिलकधारी, नरसिंह प्रजापति पुत्र राधेश्याम मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगे कि मनबढ़ों ने उन्हें भी मार-पीटकर लहूलुहान कर दिया। दर्जनों की संख्या में मौजूद हमलावरों ने नाले के पास से घर तक दौड़ाकर हमला किया। चौरीचौरा पुलिस ने सुन्नर यादव की तहरीर पर धारा 147, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्जकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा सन्तोष कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस मौके पर गयी थी। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |