गोरखपुर: डीपीआरओ ने खजनी कस्बे में कराया सैनिटाइजेशन

😊 Please Share This News 😊
|
संतोष कुमार त्रिपाठी, खजनी
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने सोमवार को खजनी ब्लॉक के सफाईकर्मियों को निर्देशित कर स्थानीय कस्बे को सेनेटाइजेशन कराया।
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर सोमवार को सफाई व्यवस्थाओं की पड़ताल करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक बच्चा सिंह के साथ खजनी कस्बे में पहुंच गए। व्यवस्थाओं को देख मातहतों पर वह विफर पड़े और एडीओ पंचायत परमात्मा पाण्डेय को तत्काल पूरे कस्बे को सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया। खजनी ब्लॉक के दस सफाईकर्मियों को लगाकर जमुरा नाला से खजनी तिराहा होते हुए पूरे कस्बे को अत्याधुनिक मशीनों से सेनेटाइज कराया गया। डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने की अपील की।
इस दौरान खंड प्रेरक अतुल सिंह, ऑपरेटर राजेश शर्मा, ओडीएफ के प्रमुख बबलू निषाद, विजय कुमार व अन्य सफाईकर्मी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |