सीएचसी रेडक्रॉस के निरीक्षण में दोनों टेस्टिंग यूनिटों का स्थान बदलने का दिया निर्देश – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

सीएचसी रेडक्रॉस के निरीक्षण में दोनों टेस्टिंग यूनिटों का स्थान बदलने का दिया निर्देश

😊 Please Share This News 😊

नीरज तिवारी, लखनऊ

समाचार पत्रिका, ब्यूरो

राजधानी लखनऊ में सोमवार को प्रभारी अधिकारी कोविड लखनऊ डॉ रोशन जैकब ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेडक्रॉस के आरआरटी एवं निगरानी समितियों के कार्यो के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये हैं कि सीएचसी के अन्तर्गत आने वाले दो टेस्टिंग यूनिट को कैसरबाग बस स्टैण्ड से हटाकर एक को नारी निकेतन एवं दूसरे को सदर अर्बन पीएचसी में स्थापित कराया जाये। बस स्टैण्ड पर टेस्टिंग का कार्य टेस्टिंग सेण्ट्रल टीम द्वारा कराया जाये। सीएचसी में पर्याप्त स्थान न होने के कारण उचित होगा कि टीकाकारण कैम्प को भी नारी निकेतन में स्थापित कर दें। जिला प्रशासन द्वारा इस विषय में विद्यालय प्रबन्धन से वार्ता कर व्यवस्था किया जाये। टीकाकारण के सही स्थान की सूचना सीएचसी के नोटिस बोर्ड पर करायी जाये। जिससे कि जनता द्वारा सुगमता से अपना टीकाकरण कराया जा सके। प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि अर्बन पीएचसी में दवाइओं की किट और विशेषकर आइवर मेकटिन की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। ताकि सर्विलांस टीम द्वारा अपने दैनिक एक्टिविटी से पूर्व वहां से दवायें सुगमता से प्राप्त की जा सके। सर्विलांस टीम में शामिल आशाओं की ड्यूटी अपने ही कार्य क्षेत्र में निर्धारित की जानी चाहिए। जिससे कि उनकी वास्तविक उपयोगिता टीम को प्राप्त हो सके। क्योंकि धनात्मक रोगियों की संख्या इस क्षेत्र में कम है। सर्विलांस टीम द्वारा घर-घर सम्पर्क करना और लक्षणात्मक व्यक्तियों को चिन्ह्ति किये जाने का कार्य यहां अधिक महत्वपूर्ण है। प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि रेड क्रॉस सीएचसी क्षेत्र के अन्तर्गत आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या में तत्काल वृद्धि सुनिश्चित करें और धनात्मक पाये जाने वाले व्यक्तियों को समय से दवा उपलब्ध हो पाये इस हेतु रोज की आरआरटी टीम के माइक्रोप्लान की आपके स्तर पर विस्तृत समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित कराया जाये कि टीम की संख्या एवं स्वरूप दिये हुए निर्देशों के अनुरूप हों। दवा वितरण के सम्बन्ध में यह अवगत कराया कि उनके पास आइवर मेकटिन उपलब्ध नहीं है। सेंट्रल स्टोर से सभी सीएचसी को पर्याप्त दवाइयॉं उपलब्ध करायी जा चुकी हैं। इसके बावजूद भी सर्विलांस टीम के पास दवाइयां उपलब्ध न होना अत्यन्त आपत्तिजनक है। 45 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण कार्य सीएचसी के अन्दर ही संचालित था। मगर सीएचसी में जगह अत्यन्त कम होने से अधिक भीड़ इकट्ठा थी और वह अपने आप में एक कोविड हॉटस्पॉट बनने का खतरा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!