सावधान: फर्जी पोर्टल बना कोरोना टीकाकरण के नाम पर हो रही ठगी

😊 Please Share This News 😊
|
शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक ने किया ऑनलाइन धोखाधड़ी का खुलासा
समाचार पत्रिका ब्यूरो
गोरखपुर।
अगर आपको कोरोना टीकाकरण के लिए कोई ऑनलाइन मैसेज या रजिस्ट्रेशन का अनुरोध आता है तो सतर्क रहें। कुछ असामाजिक तत्व कोरोना की आपदा को अवसर में बदलने के लिए ऑनलाइन ठगी का नया चाल चल रहे है। इस बात का खुलासा रविवार को शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शिवशंकर शाही ने खुद किया।

शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शिव शंकर शाही ने बताया कि उनके संज्ञान के आया है कि कुछ असामाजिक तत्व उनके हॉस्पिटल जे नाम से फर्जी वेब पोर्टल बनाकर लोगो से कोरोना टीकाकरण के पंजीकरण का अनुरोध कर रहे है। जबकि उनके हॉस्पिटल से ऐसा कोई भी पोर्टल संचालित नही हो रहा है। डॉ शाही ने आगे यह भी बताया कि शाही ग्लोबल हॉस्पिटल की तरफ से न तो ऐसा कोई भी पोर्टल खोला गया है और ना ही सीएमओ ऑफिस से ऐसा करने का कोई आदेश मिला है। उन्होंने लोगो को ऑनलाइन ठगी से आगाह करते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी प्रलोभन के झांसे मे न आएं। घर पर रहे, सुरक्षित रहे तथा अभी कोरोना वैक्सीन लगवाने शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में न आएं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |