गोरखपुर: मनबढ़ों ने सब्जी विक्रेता के ऊपर फेंका तेजाब, हालत गंभीर – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

गोरखपुर: मनबढ़ों ने सब्जी विक्रेता के ऊपर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

😊 Please Share This News 😊

Rep. P.R. TRIPATHI

समाचार पत्रिका, गोरखपुर

खोराबार थाना क्षेत्र के सूबा बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज के सामने शुक्रवार की रात बाइक सवार एक बदमाश ने दो सब्जी विक्रेताओं के ऊपर तेजाब फेंक दिया। मौके पर जुटी भीड़ ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।

खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू मद्धेशिया और 17 वर्षीय विवेक मद्धेशिया सब्जी विक्रेता हैं। दोनों खोराबार ब्लॉक गेट के सामने सब्जी की अपनी दुकान लगाते हैं। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सोनू और विवेक अपनी दुकान बंद कर पैदल ही वापस घर लौट रहे थे। अभी दोनों एक इंटर कॉलेज के सामने ही पहुंचे थे कि तभी बाइक सवार हेलमेट पहने एक बदमाश मौके पर पहुंच गया और बाइक रोककर सोनू के ऊपर तेजाब फेंक दिया। तेजाब के छींटे विवेक के ऊपर भी जा गिरे। इस दौरान वह भी मामूली रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसा सोनू सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए पीएचसी खोराबार ले जाया गया। डॉक्टरों ने सोनू की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोनू का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

खोराबार के थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि सोनू के भाई विनोद मद्धेशिया की तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मुुकदमा दर्ज कर हमलावर की तलाश की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!