कोविड-19: बलरामपुर अस्पताल एवं कैसर इंस्टिट्यूट का किया निरीक्षण – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

कोविड-19: बलरामपुर अस्पताल एवं कैसर इंस्टिट्यूट का किया निरीक्षण

😊 Please Share This News 😊

नीरज तिवारी, लखनऊ

समाचार पत्रिका, ब्यूरो

कोविड रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आज प्रभारी अधिकारी कोविड डा. रोशन जैकब द्वारा बलरामपुर अस्पताल एवं कैसर इंस्टिट्यूट का निरीक्षण किया गया। प्रभारी अधिकारी द्वारा सबसे पहले बलरामपुर स्थित वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बलरामपुर अस्पताल के निदेशक द्वारा बताया गया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन अलग-अलग बूथ बनाकर किया जा रहा है। प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वैक्सीनेशन कराने आये किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न होने पाये। वैक्सीनेशन सेन्टर के निरीक्षण के पश्चात् प्रभारी अधिकारी बलरामपुर अस्पताल के कोविड आईसीयू वार्ड में पहुंची। निरीक्षण में संज्ञान में आया कि हाईफ्लो आक्सीजन वार्ड का उपयोग सही प्रकार से नहीं किया जा रहा है, कुछ रोगियों को जिनको हाईफ्लो आक्सीजन की आवश्यकता है उनका उपचार भी नार्मल फ्लो पर होता पाया गया जिसके सम्बन्ध में पूछने पर निदेशक बलरामपुर अस्पताल द्वारा बताया गया कि ऑक्सीजन पाईप लाइन सही नही है। जिसके कारण वार्ड में ऑक्सीजन का फ्लो कम है। जिसके लिए प्रभारी अधिकारी द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई और निर्देश दिया कि तत्काल ऑक्सीजन पाईप लाइन को सही कराया जाये।जिसके लिए प्रभारी अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि कल एक टीम भेजकर सौ ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटरों का प्रयोग कहाँ कहा किया जा रहा है। उसका सत्यापन कराया जाये। उक्त के पश्चात प्रभारी अधिकारी सुल्तानपुर रोड स्थित कैसर इंस्टिट्यूट पहुंची। प्रभारी अधिकारी द्वारा कैसर इंस्टिट्यूट स्थित कोविड वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रत्येक रोगी की मानिटरिंग इन्ट्रीगेटेड कन्ट्रोल रुम द्वारा होती पाई गयी। अस्पताल के द्वारा रोगियों को अच्छा उपचार होता पाया गया। प्रभारी अधिकारी द्वारा पीपरहट आक्सीजन प्लान्ट से समन्वय स्थापित कराकर अस्पताल को आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी। उक्त के पश्चात् प्रभारी अधिकारी अवध शिल्प ग्राम स्थित डीआरडीओ द्वारा निर्मित अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल पहुंची। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रुम में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कोविड रोगियों का उपचार होते देखा गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!