कोविड संक्रमण: प्रतिदिन हॉस्पिटलों में बेडों का ब्यौरा हो सार्वजनिक- डीएम

😊 Please Share This News 😊
|
नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
राजधानी में कोविड मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज कलेक्ट्रेट में सेक्टर टीमों के अधिकारियों के साथ बैठक किया। डीएम ने कहा कि कोविड के रोगियों को समुचित उपचार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद को 24 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी की तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है। यह टीमें अपने सेक्टर में स्थित कोविड हॉस्पिटल में कोविड रोगियों की सीधी भर्ती कराना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर भी मॉनिटरिंग टीम गठित की गयी है। जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तीन सदस्यीय जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग बनायी गई है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड हॉस्पिटल्स में आईसीयू एचडीयू आइसोलेशन इत्यादि श्रेणी वार उपलब्ध बैड्स की सूचना प्रतिदिन प्रात काल आठ सुबह शाम चार बजे अनिवार्य तौर पर सार्वजनिक की जाये ताकि लोगों को चिकित्सीय सुविधा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। सेक्टर स्तर पर गठित टीमें इस व्यवस्था का अनुपालन कराना भी सुनिश्चित करेंगी।जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड हॉस्पिटल्स में कोविड उपचार हेतु निर्धारित अधिकतम शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने पर दोषी लोगों के विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि ऑक्सीजन की कमी से संबंधित भ्रामक सूचना या फैलाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी वैधानिक काररवाई अमल में लायी जाये।
श्री प्रकाश ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और उसके परिवार में कोई भी व्यक्ति अंतिम संस्कार करने हेतु उपलब्ध नहीं है। तो उसके परिवहन एवं अंतिम संस्कार की व्यवस्था नगर निगम द्वारा निःशुल्क तौर पर करायी जाएगी। बैठक में जिला और पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |