अमेठी में सपा ने जीती सर्वाधिक सीटें, जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए निर्दलीय बने किंग मेकर

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. Hans Raj
समाचार पत्रिका, अमेठी
अमेठी मे जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए सपा और बीजेपी में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही दलों की निगाहें निर्दलीय प्रत्याशियों पर टिकीं हुई हैं। अमेठी यूपी के सबसे हाई प्रोफाइल जिलों में से एक है। अमेठी में जिला पंचायत सदस्य की सभी 36 सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं। सांसद स्मृति ईरानी के जिले में इस बार पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। जिला पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी सबसे अधिक 9 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर कब्ज़ा जमाया है। जनसत्ता दल को भी एक सीट मिली है, वहीं कांग्रेस दो तो बसपा के खाते में तीन सीट गई। दूसरी तरफ जिला पंचायत चुनाव में 13 निर्दलीय प्रत्यशियों ने जीतकर जिले की चाबी पाने की आस अपने पास रखी है।
जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए सपा गुणा गणित में जुटी…..
जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए अमेठी में सपा और बीजेपी में दिल चस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। समाजवादी पार्टी से गौरीगंज सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह की पत्नी शीलम सिंह जिला पंचायत की वार्ड नंबर 8 से निर्वाचित हुई हैं और अमेठी की जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर समाजवादी पार्टी अपना कब्जा जमाने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले भी समाजवादी पार्टी की शिवकली मौर्या जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज थी। अब सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए गुणा गणित करने में जुट गई है। उधर बीजेपी भी निर्दलीयों के सहारे अपना पदाधिकारी नियुक्त करने की जुगत में है।
शीलम सिंह,जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 8 से निर्वाचित प्रत्याशी
बीजेपी भी जोड़ तोड़ में जुटी…..
वहीं भारतीय जनता पार्टी की भी यही कोशिश है कि अमेठी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उनका प्रत्याशी काबिज हो. फिलहाल अमेठी से उद्योगपति राजेश अग्रहरी उर्फ (राजेश मशाला) इस कुर्सी के लिए सबसे मजबूत दावेदार सामने नजर आ रहे हैं। हालांकि बीजेपी की तरफ से अभी ऐसे किसी भी चेहरे को सामने नहीं लाया गया है, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने की बात चल रही हो। लेकिन केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी इस बार भारतीय जनता पार्टी का कोई ऐसा चेहरा सामने ला सकती हैं जो जिला पंचायत अध्यक्ष पद का मजबूत दावेदार हो।
राजेश अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 30 से नवनिर्वाचित प्रत्याशी
निर्दलीयों की भूमिका अहम…..
आपको बता दें कि जिला पंचायत सदस्य के 13 प्रत्याशी निर्दलीय हैं जो जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए इस बार निर्णायक भूमिका में नजर आएंगे। निर्दलीय प्रत्याशी जिस पार्टी की तरफ रुख कर लेंगे उस पार्टी का अध्यक्ष बनना करीब-करीब तय माना जा रहा है. मंगलवार देर शाम अमेठी जिला प्रशासन ने जिला पंचायत सदस्य की फाइनल सूची जारी की. कई बार सूची में बदलाव हुआ. रिकाउंटिंग के बाद सभी 36 प्रत्याशियों के नाम जिला प्रशासन ने सार्वजनिक किए. जिसके बाद 13 निर्दलीय प्रत्याशी की सूची सामने आई तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के 8 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. समाजवादी पार्टी की झोली में 9 सीटें आई तो वहीं कांग्रेस को 2 तो बीएसपी को 3 सीट मिली और एक सीट जनसत्ता दल पार्टी को मिली।
इन्हें मिली जीत…..
1. वार्ड नं0- 01 से धमेंद्र धोबी-सपा
2. वार्ड नं0- 02 से उदयराज यादव- निर्दलीय
3. वार्ड नं0- 03 से श्रीमती माधुरी- निर्दलीय
4. वार्ड नं0- 04 से श्रीमती कंचन सिंह— निर्दलीय
5. वार्ड नं0- 05 से श्रीमती शालिनी— भाजपा
6. वार्ड नं0- 06 से विशाल विक्रम सिंह—भाजपा
7. वार्ड नं0- 07 से मोतीन— निर्दलीय
8. वार्ड नं0- 08 से श्रीमती शीलम सिंह—सपा
9. वार्ड नं0- 09 से मोहनलाल कोरी— निर्दलीय
10. वार्ड नं0- 10 से श्री तस्लीम आरिफ—कांग्रेस
11. वार्ड नं0- 11 से श्रीमती जुबेदा खातून—निर्दलीय
12. वार्ड नं0- 12 से विकास यादव—सपा
13. वार्ड नं0- 13 से राजेंद्र भारती—सपा
14. वार्ड नं0- 14 से श्रीमती निर्मला देवी—भाजपा
15. वार्ड नं0- 15 से मंजू तिवारी— निर्दलीय
16. वार्ड नं0- 16 से उमा देवी— भाजपा
17. वार्ड नं0- 17 से श्रीमती सताना— कांग्रेस
18. वार्ड नं0- 18 राम कृष्ण भारती—भाजपा
19. वार्ड नं0- 19 से श्रीमती उर्मिला देवी—BSP
20. वार्ड नं0- 20 से श्रीमती निर्मला देवी— सपा
21. वार्ड नं0- 21 से चौधरी नफीस अहमद—जन सत्ता दल
22. वार्ड नं0- 22 से श्रीमती अर्चना त्रिपाठी— निर्दलीय
23. वार्ड नं0- 23 से श्रीमती सविता सिंह— निर्दलीय
24. वार्ड नं0- 24 से रामसुफल—सपा
25.वार्ड नं0- 25 से कृष्ण देव—सपा
26. वार्ड नं0- 26 से अभिषेक चंद्र कौशिक —भाजपा
27. वार्ड नं0- 27 से श्रीमती रेनू प्रजापति- निर्दलीय
28. वार्ड नं0- 28 से श्रीमती नीलम यादव—सपा
29. वार्ड नं0- 29 से अभय प्रताप सिंह— निर्दलीय
30. वार्ड नं0- 30 से राजेश कुमार अग्रहरी—भाजपा
31. वार्ड नं0- 31 से मुकेश यादव—निर्दलीय
32. वार्ड नं0- 32 से जयश्याम— निर्दलीय
33. वार्ड नं0- 33 से जगन्नाथ पांडेय—भाजपा
34. वार्ड नं0- 34 से सूबेदार यादव—सपा
35. वार्ड नं0- 35 से श्रीमती नम्रता जयसवाल—BSP
36. वार्ड नं0- 36 से श्रीमती प्रियंका यादव—BSP
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |