अमेठी: देश विरोधी गाना बजाना नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को पड़ा मंहगा, मुकदमा दर्ज

😊 Please Share This News 😊
|
REP. HANSRAJ SINGH
समाचार पत्रिका, अमेठी
अमेठी जिले के रामगंज थाना अंतर्गत मंगरा गांव के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान इमरान खान ने विजय जुलूस निकाला था। जुलूस में गाना बज रहा था (पाकिस्तान आया देखो इमरान खान आया) वहीं इस बात को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने 5 को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई हैं। खबर अमेठी जिले के ब्लाक भादर के अंतर्गत थाना रामगंज से है जहाँ पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे ग्राम प्रधान ने जीत के जश्न में बाइक रैली निकाली और रैली में (नया पाकिस्तान आया ईमरान खान आया) सांग बजाया गया।निर्वाचन आयोग, माननीय उच्च न्यायालय, व शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुये प्रतिबन्ध के बावजूद भी निकाला गया जीत का जुलूस । यही नही दर्जनों बाइक व फोर व्हीलर के साथ गांव की गलियों में जुलूस निकाले गए और बिना मास्क व बिना हेलमेट के गाड़िया फर्राटा भरते दिखी जिससे गांव में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की पूरी की कोशिश की गई। इस जुलूस व गाने से दूसरे सम्प्रदाय के लोगों के साथ गांव वासियों में भारी आक्रोश । जब यह वीडियो उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो हरकत में आयी रामगंज पुलिस ने 5 लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। फिलहाल अमेठी सीओ अर्पित कपूर ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि जुलूस निकालने वाले प्रधान इमरान व उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके घर व गांव में दविश दी जा रही है। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |