गोरखपुर: उपद्रवियों ने नई बाजार पुलिस चौकी और पीएसी वाहन को फूंका, कई वाहनों में तोड़-फोड़, कई को किया आग के हवाले

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. P.R. TRIPATHI / R.A. PANDEY
समाचार पत्रिका
जिला प्रशासन की लापरवाही ने आखिरकार बड़ा बवाल करा ही दिया। जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना में कई जगहों से धांधली की आवाज उठी लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। वार्ड नम्बर 60 और 61 की मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर ही बुधवार शाम उपद्रवियों ने झंगहा क्षेत्र की नई बाजार पुलिस चौकी और पीएसी बल के वाहन को आग के हवाले कर दिया। इतना ही उपद्रवियों ने कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की कई अन्य गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है। उधर उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जिम्मेदारों को सुबह तक का मौका दिया है।
ब्रम्हपुर ब्लॉक के वार्ड संख्या 60 से रविप्रताप निषाद और वार्ड संख्या 61 से कोदई निषाद जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़े थे। बसपा समर्थित दोनों प्रत्याशी मतगणना के बाद खुद को विजयी मानकर चल रहे थे। बुधवार को कलक्ट्रेट में रविप्रताप के प्रतिद्वंद्वी गोपाल यादव और कोदई के प्रतिद्वंदी रमेश यादव को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया। जिस पर रविप्रताप और कोदई ने जिला प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया। दोपहर बाद करीब 2 बजे रविप्रताप और कोदई अपने समर्थकों के साथ ब्रम्हपुर ब्लॉक पर पहुंच गए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिए। शाम करीब 4 बजे जानकारी पाकर चौरीचौरा के एसडीएम पवन कुमार, एसओ झंगहा और इंस्पेक्टर चौरीचौरा के साथ मौके पर पहुंच गए और समझाने-बुझाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उग्र समर्थकों ने एसडीएम से जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। शाम करीब 5 बजे पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाने की कोशिश की तो भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी नई बाजार पुलिस चौकी के पास पहुंचकर चौकी में आग लगा दिए। घटना में चौकी में रखे अभिलेख, सामान व गाड़ियां धू-धूकर जलने लगी। जानकारी पाकर एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी नार्थ, एसपी सिटी व छह थानों की पुलिस और दो प्लाटून पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब 6:30 बजे उपद्रवियों ने फिर ब्लॉक मुख्यालय पर पीएसी बल के खड़े वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। एसएसपी ने सीओ चौरीचौरा, सीओ गोरखनाथ और सीओ कैंट को उपद्रवियों की सुबह तक गिरफ्तारी कराने का निर्देश दिया है।
लाठीचार्ज कर आंसूगैस के गोले छोड़े
उपद्रवियों ने नई बाजार पुलिस चौकी में आग लगाने के बाद पांच पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था। एसएसपी के साथ पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर बंधक पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया।
61 नामजद और पांच सौ अज्ञात पर केस दर्ज
बुधवार की शाम हुई घटना में 61 नामजद और पांच सौ अज्ञात के खिलाफ झंगहा पुलिस ने आगजनी, तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति के नुकसान का केस दर्ज किया है।
दर्जनभर गांवों में पुलिस ने की छापामारी
झंगहा थाने की नई बाजार पुलिस चौकी को फूंकने और तोड़फोड़ की घटना में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने नई बाजार, नेकवार, औरहिया आदि जैसे दर्जनभर गांवों में एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है। देर रात तक पुलिस गिरफ्तारी में ही जुटी रही। एसओ संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज किया गया है और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
जीत-हार का परिणाम भी बदला
बवाल, आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद आखिरकार जीत-हार का परिणाम भी बदल गया। नए सिरे से हुए जांच में ब्रम्हपुर के आरओ की गलती पकड़ी गई है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने वार्ड संख्या 60 से रविप्रताप निषाद, 61 से कोदई को विजयी घोषित कर दिया है।
आरओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि सिंचाई विभाग के एक्सईएन वीरेन्द्र कुमार को ब्रम्हपुर का आरओ बनाया गया था। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। चुनाव आयोग को भी पत्रक लिखा जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |