दबंगई: जमीनी विवाद में पूरे परिवार को लाठी-डंडे से पीटा, 8 घायल

😊 Please Share This News 😊
|
वीपी सिंह, सहजनवा
समाचार पत्रिका ब्यूरो
सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी-रावत में मंगलवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर मनबढ़ों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। जो जैसे मिला लाठी-डंडों से पीटा। घटना में एक पक्ष से कुल 8 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सहजनवा भेजवाया, जहां दो की हालत गम्भीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
भीटी-रावत निवासी श्रीराम और संदीप के बीच करीब दो वर्षों से जमीनी विवाद चलता है। आरोप है कि संदीप पक्ष के लोग श्रीराम के दरवाजे पर अवैध कब्जा कर रहे थे। विरोध करने पर संदीप पक्ष के लोगों ने अपशब्दों की बौंछार शुरू कर दी और लाठी-डंडे लेकर उनके दरवाजे पर चढ़ गए।
इस दौरान मनबढ़ों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। घटना में 75 वर्षीय श्रीराम, रेनू देवी, अनीश कुमार, उर्मिला देवी, इंद्रावती, सुजीत कुमार, अजीत कुमार, सतेंद्र आदि घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सहजनवा भेजवाया। उर्मिला देवी और सुजीत की हालत गम्भीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने संदीप, मनीष, मंजेश, नवनीत, रामसावर, बंटी और विनोद के खिलाफ मारपीट और बलवा का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक सहजनवा संजय कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच चल रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |