राजधानी: जिला पंचायत की सीटों पर सपा ने मारी बाजी, बसपा ने भी फहराया परचम – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

राजधानी: जिला पंचायत की सीटों पर सपा ने मारी बाजी, बसपा ने भी फहराया परचम

😊 Please Share This News 😊

नीरज तिवारी, लखनऊ

समाचार पत्रिका, ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिला पंचायत सदस्य सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुये पच्चीस वार्डो में से दस वार्डों पर अपना परचम फहराते हुए कब्जा जमा लिया है। जबकि सूबे में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन ऊंट के मुंह में जीरा जैसे साबित हुआ और मात्र तीन सीटों पर ही सीमित रह गयी। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी पकड़ मजबूत करते हुये भारतीय जनता पार्टी से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुये चार सीटों पर अपना कब्जा जमाया। इसके अलावा आठ अन्य सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया।

जिला पंचायत के घोषित परिणामों के अनुसार वार्ड-1 चिनहट-1 शशिपाल बसपा, वार्ड-2 बीकेटी -1 से अनीता भाजपा, वार्ड-3 बीकेटी -2 से अरुण सपा, वार्ड-4 बीकेटी-3 से महेश प्रसाद सपा, वार्ड-5 बीकेटी-4 से आशा वर्मा, निर्दल, वार्ड -6 माल-1 बीकेटी/माल से रेनू निर्दल, वार्ड -7 माल-2 रामप्यारी निर्दल,वार्ड -8 माल-3 संतोष कुमारी बसपा, वार्ड -9 माल-4, माल/मलिहाबाद निहाल अहमद सपा, वार्ड -10 मलिहाबाद-1 नीता रावत निर्दल, वार्ड -11 मलिहाबाद-2 यूसुफ खान- बसपा, वार्ड -12 मलिहा बाद-3 पार्वती निर्दल,वार्ड -13 काकोरी-1 पन्नालाल सपा, वार्ड -14 काकोरी-2 अजय जितेंद्र सपा, वार्ड-15 सरोजनी नगर-1 से पलक रावत सपा, वार्ड-16 सरोजनीनगर-2 से कैप्टन यादव सपा,वार्ड-17 सरोजनीनगर-3 से किरन सिंह निर्दल, वार्ड-18 मोहनलालगंज-1 से विजय लक्ष्मी सपा, वार्ड -19 मोहन लाल गंज-2 से अमरेंद्र कुमार बसपा, वार्ड-20 मोहन लाल गंज-3 से जितेंद्र कुमार भाजपा, वार्ड-21 मोहनलालगंज-4 से अरुण कुमार सपा, वार्ड -22 गोसाईगंज-1 सर्वेश कुमारी बसपा, वार्ड -23 गोसाईगंज -2 नीतू रावत भाजपा, वार्ड -24 गोसाईगंज- 3 विजय बहादुर यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष निर्दल, वार्ड -25 गोसाईगंज- 4 आरती रावत निर्दल ने जीत का परचम लहराया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!