उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव परिणाम और आरोप

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. Zeeshan
समाचार पत्रिका, रामपुर
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव के मतगणना और परिणाम के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी नजर आया। खबर लिखे जाने तक रामपुर में जिला पंचायत सदस्य के लिए मतगणना प्रक्रिया अभी चल रही है। जैसे जैसे उम्मीदवार जीतते जा रहे है। उनको जीत का सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। रामपुर में जिला पंचायत सदस्य की 34 सीट है। जिनमें से 3 सीट पर प्रशासन घोषणा कर चुका है। लेकिन जिला पंचायत सदस्य की कई सीटे ऐसी है जिनपर उम्मीदवार घपले होने की आशंका का आरोप लगा कर हंगामा कर रहे है। उनका आरोप है कि सत्ता दल के समर्थित उम्मीदवारों को जीताने का प्रयास किया जा रहा है।
ओमप्रकाश ने प्रशासन पर लगाया यह आरोप…..
ऐसे ही एक वार्ड नंबर 12 के उम्मीदवार हैं ओम प्रकाश जो आरोप लगा रहे है कि उनको सबसे ज़्यादा वोट मिले है लेकिन बीजेपी समर्थित उम्मीदवार ख्याली राम लोधी को जीता हुआ बताया जा रहा है। प्रशासन द्वारा उनको धोखे से सर्टिफिकेट भी दे दिया जाएगा। ओम प्रकाश धनौली के रहने वाले है तहसील स्वाग वार्ड नंबर 12 से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे थे अगर इनकी मानें तो कुल 6359 मत इन्हें मिले थे। वहीं दूसरी तरफ उनके प्रतिद्वंदी ख्याली राम लोधी को 4800 मत मील हैं लेकिन बीजेपी समर्थित प्रत्याशी होने की वजह से इन्हें जबरन जिताया जा रहा है।
तरमीम जहां के बेटे अफशान ने भी लगाया यह आरोप…..
दूसरी तरफ वही बात की जाए तो ज़िला पंचायत सदस्य वार्ड 2 से उम्मीदवार तरमीम जहां के बेटे अफशान का आरोप है कि उनके पास सारा डेटा है वो सबसे आगे चल रहे थे लेकिन लास्ट में उनको 2200 वोट से हराने की कोशिश की जा रही है। इस सीट से बीजेपी समार्थित उम्मीदवार इंद्रजीत कौर पत्नी संतोष खेरा को जिताने की कोशिश की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |