गोरखपुर: बांसगांव में मनबढ़ों ने पुलिस टीम पर हमलाकर की सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
♦पुलिस ने आत्मरक्षा की खातिर की हवाई फायरिंग
♦बसौली खुर्द गांव में खूंटा गाड़ने को लेकर हुई घटना
♦मनबढ़ों के हमले में कई पुलिसकर्मी भी हुए चोटिल
बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बसौली खुर्द में सोमवार को खूंटा गाड़ने को लेकर हुए विवाद में बड़ी संख्या में मनबढ़ों ने दूसरे पक्ष के दरवाजे पर चढ़कर न केवल जमकर ताण्डव मचाया बल्कि उन्होने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी जानलेवा हमला कर एक दरोगा की पिस्टल छिनने का प्रयास किया।
पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर कर हमलावरों के दो साथियों को हिरासत ले लिया। इस सम्बंध में पुलिस की तहरीर पर दर्जनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा तथा सरकारी कार्य में बाधा पैदा करने की धाराओं में केस दर्ज करने के साथ ही पीड़ित पक्ष की तहरीर पर भी उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बांसगांव थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर अजय कुमार की ओर से प्रभारी निरीक्षक को सौंपी गयी तहरीर में बताया गया है कि क्षेत्र बसौली खुर्द में मारपीट व विवाद की सूचना पर पीआरवी 3894 के कर्मचारी कां. रमेश यादव व होमगार्ड जवान अरविन्द उपाध्याय तथा मैं आवश्यक कार्यवाही व शान्ति व्यवस्था हेतु दोपहर 12:32 बजे मौके पर पहुंचा। शिकायतकर्ता रामसांवर पुत्र फिरंगी प्रसाद निवासी बसौली खुर्द के घर उसी गांव के रहने वाले हरिचन्द बेल्दार पुत्र स्व. मोती, कन्हैया बेल्दार पुत्र स्व. राजमन, मिश्रीलाल बेल्दार पुत्र स्व. मोती, महेन्द्र बेल्दार पुत्र हरिश्चन्द, श्यामप्यारी पत्नी हरिश्चन्द, विन्द्रावति देवी पत्नी राजमंगल, गीता देवी पत्नी कन्हैया बेल्दार, शान्ति देवी पत्नी मिश्रीलाल बेल्दार, सुभाष बेल्दार पुत्र रामबृक्ष, पत्नी सुभाष बेल्दार, राजमंगल पुत्र सुखराज, दिलीप कुमार पुत्र राजमंगल, विजय कुमार पुत्र गामा, शिवम पुत्र बांके लाल, बांकेलाल पुत्र बासू , प्रतीक पुत्र प्रकाश बेल्दार आदि लोग लाठी-डण्डा, राड, ईंट-पत्थर से लैस होकर मारपीट कर रहे थे।
मौके पर रामसांवर उपरोक्त के घर पहुंचकर पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए शान्ति व्यवस्था का प्रयास कर रही थी कि इसी दौरान उपरोक्त लोगों के साथ मौजूद भीड़ की अगुवाई करते हुए सुभाष बेल्दार, कन्हैया बेल्दार व मिश्रीलाल बेल्दार ने जोर-जोर से आवाज देकर अपने करीब 50 महिला-पुरुष साथियों को बुला लिया तथा ललकारते हुए कहने लगे कि पुलिस वालों को घेरकर जान से मार दो। इनके ललकारने पर सभी लोग एक राय होकर हम पुलिस वालों पर हमला कर दिया। इस दौरान हाथ में लोहे का छड़ लिए सुभाष, मिश्री लाल, कन्हैया व राजमंगल ने हम पुलिस वालों को जान से मारने की नीयत से सिर व शरीर पर वार कर दिया। साथ ही उनके साथ के अन्य लोग ईंट-पत्थर चलाते हुए घेर कर मेरा सरकारी पिस्टल छिनने लगे। फिर किसी तरह हिकमत अमली से जान बचाने के लिए अन्य कोई उपाय न देखकर सरकारी पिस्टल से एक राउण्ड हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर बितर कर पीआरवी कर्मचारियों सहित अपनी जान भी बचाई। उपरोक्त हमले में हम पुलिस वालों को काफी चोटें आयी हैं।
पुलिस ने इस घटना के बावत मुअसं- 101/2021 धारा 147, 148, 149, 307, 353, 332, 336, 504, 506 के तहत तथा पीड़ित रामसांवर पुत्र फिरंगी की तहरीर पर उपरोक्त हमलावरों के विरूद्ध मुअस- 102/2021 धारा 147, 323, 504, 506, 452 भादवि दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |