Vedio: सरदारनगर में भी बेखौफ होकर निकाले विजय जुलूस, मूकदर्शक बनी रही पुलिस – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

Vedio: सरदारनगर में भी बेखौफ होकर निकाले विजय जुलूस, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

😊 Please Share This News 😊

Rep. R.A. PANDEY

समाचार पत्रिका, गोरखपुर

चौरीचौरा के सरदारनगर में मतगणना स्थल पर जीत हासिल कर घर पहुंचने के बाद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। सोमवार को कोरोना गाइडलाइन की बेखौफ होकर धज्जियां उड़ाई गई। जबकि जिला-प्रशासन ने जुलूस नहीं निकालने को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किया था।

जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने जारी निर्देश में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोविड के खिलाफ कार्य करनेवाले विजयी प्रत्याशियों का प्रमाणपत्र निरस्त किया जाएगा। इसके बावजूद सरदारनगर में प्रत्याशियों के समर्थक ने प्रत्याशियों को फूल-माला पहनाकर विजय जुलूस का रूप दिया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। कोरोना महामारी का प्रकोप बहुत ही तेजी से अपना कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में इस प्रकार की खुशी माहौल को गमगीन बना सकता है। सभी प्रत्याशी के समर्थक गुलाल उड़ा रहे थे। हूटिंग और बाइक जुलूस आम बात हो गई थी। पुलिस का कहना है कि जुलूस निकालने वाले चिन्हित किये जाएंगे और महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!