कोविड प्रोटोकॉल की उड़ाई धज्जियां, पुलिस ने भांजी लाठियां – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

कोविड प्रोटोकॉल की उड़ाई धज्जियां, पुलिस ने भांजी लाठियां

😊 Please Share This News 😊

नीरज तिवारी, लखनऊ

समाचार पत्रिका, ब्यूरो

चिनहट सहित अन्य नौ मतगणना केन्द्रों पर प्रत्याशियों के एजेंट आदेशों का अनुपालन नहीं करते नजर आये।मतगणना केन्द्रों पर जमकर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गयी।राजकीय पॉलीटेक्निक मतगणना केंद्र पर सुबह जब टेबल नंबर ग्यारह पर काउंटिंग शुरू हुई तो मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने में अधिकारी जुड़े रहे लेकिन प्रत्याशियों के एजेंट माहौल बिगाड़ते नज़र आये। इस दौरान पुलिस और पीएसी के जवानों ने लाठियां भांजते हुये लोगों का खदेड़ा। सुबह के समय लगभग सभी केंद्रों पर प्रत्याशियों के एजेंटों ने अफरा तफरी का माहौल पैदा कर दिया। कोई किसी कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था तों कहीं बिना सोशल डिस्टेंस के एक दूसरे को सलाह देते नजर आ रहे थे। गौरतलब हो कि मतगणना स्थल पर सुबह से ही भीड़ जुटाने शुरू हो गयी थी। पहले तो पुलिस मूक दर्शक बनी रहीी और आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग
का पाठ पढ़ाती नजर आ रही थी लेकिन आखिरकार
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ानें वालों को सबक सिखाने के लिये कई जगहों पर लाठियां भांजनी पड़ी।
मतगणना केन्द्रों पर अव्यवस्था का माहौल पैदा करने वाले के बारे में यह साफ जाहिर हो गया कि प्रत्याशियों को अपनी जीत के आगे संक्रमित होने का खतरा नहीं। कोरोंना जैसी महामारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही लोग संक्रमित होते जा रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!