सांसद रवि किशन के प्रयास से एम्स में शुरू होगा 30 बेड का कोविड वार्ड

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर के सांसद रवि किशन की एक और पहल रंग लाई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सांसद के गोरखपुर एम्स में 30 बेड के कोविड वार्ड की मांग को स्वीकृति दे दी है। साथ ही सांसद ने गोरखपुर में ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू होने की भी बात कहीं। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में कोरोना मरीजों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने एम्स में 30 बेड के कोविड वार्ड को मंजूरी दी है।जो मरीजों के लिए राहत की बात है।30 बेड से शुरू होने वाले इस कोविड वार्ड में धीरे-धीरे बेडों की संख्या बढ़ती रहेगी।इसके साथ ही सांसद ने कहा कि गोरखपुर ऐम्स का ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही शुरू हो जाएगा। सांसद ने शनिवार को टीकाकरण लक्ष्य का एम्स में उद्घघाटन किया और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी की। सांसद ने एम्स में कोविड वार्ड शुरू किये जाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखा था। इसके साथ ही सांसद ने एम्स,बीआरडी मेडिकल कॉलेज और रेलवे हॉस्पिटल की चिकित्सकीय सुविधाओं का भी जायजा लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |