कोरोना के डर पर भारी पड़ा चुनाव का जुनून

😊 Please Share This News 😊
|
वीपी सिंह, सहजनवा
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
पंचायत चुनाव की मतगणना में कोविड-19 को लेकर बनाये गए कानून का असर नहीं देखने को मिला। कोरोना बीमारी के डर पर चुनाव का जुनून भारी पड़ा। अधिक संख्या में लोग मतगणना स्थल के आसपास मंडराते रहे और अपने समर्थित प्रत्याशी की जीत का इंतजार करते रहे।
सहजनवां तहसील के सहजनवा, पिपरौली और पाली ब्लॉक में पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई। मतगणना शुरू होने से पहले प्रत्याशी, एजेंट और उनके समर्थक अधिक संख्या में मतगणना स्थल पर पहुंच गए। मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान भले ही कोरोना की जांच का प्रमाण पत्र देखा गया लेकिन पाली ब्लॉक में 9 लोग कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया लेकिन बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सहजनवा ब्लाक के मतगणना स्थल गेट पर भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद भी लोग हाईवे से लेकर आसपास खेतों में जमा रहे। पिपरौली ब्लाक के जैतपुर स्थित मतगणना स्थल पर सड़क से बाहर तक खाली जगहों पर लोगों की खूब भीड़ देखने को मिली। इस दौरान अनेक लोगों के मुंह पर मास्क भी नहीं देखने को मिला, जिसको लेकर जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |