गोरखपुर: रात भर करवटें बदलकर प्रत्याशियों ने गुजारी रात, अब होगा भाग्य का फैसला

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. P.R. TRIPATHI
समाचार पत्रिका
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार की सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की भोर से ही मतगणना केंद्रों के बाहर लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। जीत-हार की परवाह में प्रत्याशी करवटें बदलकर किसी तरह रात काटे। रोज सुबह नौ बजे तक जो प्रत्याशी चैन की नींद सोते रहे, जीत-हार की परवाह में रविवार की भोर में 4 बजे ही वह जग गए। हर रोज नहीं नहानेवाले प्रत्याशी भी भोर में ही स्नान कर लिए और अपने पूज्य देवी-देवताओं से मनुहार कर एजेंटो के साथ मतदान केंद्रों की ओर निकल पड़े। सुबह आठ बजे मतगणना स्थल के लिए जैसे ही एंट्री हुई अंदर जाने के लिए कहीं-कहीं तो कोविड नियमों का पालन करना भी भूल गए। अब समय चल रहा है उनके भाग्य के फैसले का!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |