लखनऊ: पंचायत चुनाव के मतगणना में कड़े सुरक्षा के इंतजामात, रविवार सुबह 8 बजे से होगी शुरू

😊 Please Share This News 😊
|
नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
♦पालीटेक्निक में जिला पंचायत के मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
♦विजय जुलूस पर प्रतिबंध, कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन- डीएम
राजधानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश शनिवार को चिनहट स्थित पालीटेक्निक व जिला पंचायत मतगणना स्थल पहुंचे। मतगणना की सभी व्यवस्थाओं का डीएम द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल के अनुपालन की पूर्ण व्यवस्था की गई है। श्रीप्रकाश ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर कोविड हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत की जो निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई है उसकी मतगणना की प्रक्रिया कल प्रात आठ बजे से प्रारम्भ होगी। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में कुल आठ विकास खण्ड और एक जिला पंचायत कार्यालय समेत कुल नौ स्थलों पर मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि चक्रवार मतगणना की जाएगी और प्रात आठ बजे से जब तक गणना पूरी नही हो जाती तब तक यह प्रक्रिया चलेगी।
उन्होंने बताया कि आयोग, राज्य सरकार व न्यायलयों के का कोविड से बचाव के सम्बंध मेंं जो आदेश हैं उनका कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। विजय जुलूसों पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा एवं साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग, मास्किंग, सैनेटाइज़ेशन व कोविड हेल्पडेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और सभी मानकों के अनुरूप मतगणना सुनिश्चित कराई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराई जाये। सभी स्थलों पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया जाये की सभी कैमरे कार्यशील है अथवा नहींं। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा सभी मतगणना स्थलों पर बैरिकेडिंग व पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |