पत्नी से विवाद के बाद मासूम बेटी को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया था युवक, पुलिस ने भेजा जेल – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

पत्नी से विवाद के बाद मासूम बेटी को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया था युवक, पुलिस ने भेजा जेल

😊 Please Share This News 😊

जीशान खान, रामपुर

समाचार पत्रिका, ब्यूरो

रामपुर के टांडा इलाके में शुक्रवार को एक युवक पत्नी से विवाद के बाद अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया था। देर शाम को काफी शिफारिशों के बाद युवक नीचे उतरा था। इस घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई थी। टावर से उतरने के बाद पुलिस ने शरारती को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

टांडा इलाके के लालपुर गांव निवासी अकील का उसकी पत्नी से आपसी विवाद हो गया। इसके बाद वह अपनी चार वर्षीय मासूम बेटी को गोद में लेकर राइस मिल परिसर में लगे मोबाइल टावर पर चढ गया था। उस वक्त तो अकील को समझा-बुझाकर सांत्वना देकर बमुश्किल बच्ची सहित टावर से नीचे उतारा गया। बच्ची को भी सकुशल उतार लिया गया।

पुलिस ने इस संबंध में अभियुक्त मो. अकील के खिलाफ बेटी की हत्या का प्रयास करने और धमकाने का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!