लॉकडाउन में ऑनलाइन कम्पनियों को छूट देना पक्षपातपूर्ण- भुवनपति निराला

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. R.A. PANDAY
समाचार पत्रिका, गोरखपुर
♦मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से एक समान व्यवस्था लागू करने की मांग
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के चौरीचौरा तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने कहा है कि लाकडाउन के दौरान ऑनलाइन कम्पनियों को व्यापार के लिए छूट देना पक्षपातपूर्ण और व्यापारियों का मनोबल तोड़ने वाला फैसला है। निराला ने कहा कि व्यापारी समाज इस मुश्किल दौर में सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर लाकडाउन के फैसले को मान रहा है और गलती मिलने पर अपना चालान भी कटवा रहा है। लेकिन ऑनलाइन कम्पनियों को लाकडाउन के दौरान काम करने की छूट देना व्यापारियों का मनोबल तोड़ने वाला फैसला है। निराला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मांग किया है कि लाकडाउन के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियों पर रोक लगाने के लिए आदेश पारित किया जाए। क्योंकि ऑनलाइन कम्पनियों के द्वारा नियुक्त।डिलेवरी ब्वाय घर घर जाते हैं। जिनसे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों के लिए एक समान व्यवस्था लागू किया जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |