मंडलायुक्त ने अन्नपूर्णा गैसेज का किया निरीक्षण, ऑक्सीजन प्लांट शुरू कराने पर जोर

😊 Please Share This News 😊
|
वी.पी. सिंह, सहजनवा
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
ऑक्सीजन सिलेंडरों की बढ़ती मांग के बीच चौथी फैक्ट्री गीडा में शुरू कराने को लेकर मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने औद्योगिक क्षेत्र गीडा स्थित अन्नपूर्णा गैसेजे का गुरुवार को निरीक्षण किया। पहुंचे। इसके बाद संचालक को एक दिन के अंदर फैक्ट्री चालू कराने का निर्देश दिया।
गीडा सेक्टर- 13 स्थित अन्नपूर्णा गैसेज नाम से चौथी ऑक्सीजन फैक्ट्री जल्द से जल्द चालू कराने को लेकर अधिकारी दिन-रात एक कर दिए हैं। जिलाधिकारी के अलावा मंडलायुक्त भी यथाशीघ्र फैक्ट्री चालू कराने को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। कुशीनगर चुनाव का निरीक्षण करने बाद मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर सीधे गीडा स्थित अन्नपूर्णा गैसेज पहुंच गए। फैक्ट्री का निरीक्षण करने के दौरान एक-एक बिंदुओं पर अधिकारियों और संचालक से बातचीत की। इसके बाद फैक्ट्री चालू कराने में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछताछ की। संचालक की ओर से दो दिन में फैक्ट्री चालू करने का दावा किया गया। हालांकि कमिश्नर ने एक दिन के अंदर हर हाल में ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान सहायक आयुक्त औषधि एजाज अहमद, एसडीएम सुरेश राय, एसीओ गीडा बृजेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |