डीएम ने किया महात्मा गांधी चिकित्सालय चिनहट का औचक निरीक्षण

😊 Please Share This News 😊
|
नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
राजधानी में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज महात्मा गांधी चिकित्सालय, चिनहट पहुंचे और चौबीस घंटे में कोविड आक्सिनाइज्ड चिकित्सालय को ओपरेशनल करने के निर्देश दिया। इस मौके पर
चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की जिलाधिकारी ने हौसला अफजाई किया। इसके अलावा डीएम समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सरकार द्वारा कोविङ के प्रभावी नियंत्रण हेतु समय – समय पर निर्गत निर्देशों तथा गृह (गोपन) अनुभाग -तीन के शासनादेश के तहत कान्टेक्ट टेस्टिंग एवं ट्रेसिंग कोविड प्रोटोकाल निर्धारित किये गये हैं। यह आवश्यक है कि उक्त निर्देशों का अनुपालन शत् – प्रतिशत एवं अक्षरशः सुनिश्चित किये जाने का आदेश दिया है। निर्देशों के अनुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा उसे समयान्तर्गत पोर्टल पर अपलोड किया जाये। सावधानी पूर्वक कान्टेक्ट ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग तथा डाटा अपलोडिंग का कार्य त्रुटिरहित सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें । दैनिक प्रगति की आख्या जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ.एमके सिंह , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराया जाये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |