कोरोना के बढ़ते प्रकोप से इंजीनियर एसोसिएशन नाराज, पंचायत चुनाव की मतगणना निरस्त करने की मांग

😊 Please Share This News 😊
|
नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन नाराज है। उसने निर्वाचन आयुक्त से तत्काल मतगणना बंद करने की मांग की है। इंजीनियर्स एसोसिएशन के महासचिव इं आशीष यादव ने कहा है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर पंचायत चुनाव की मतगणना को स्थगित की जाये। उन्होंने निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेज कर कहा है कि पंचायत चुनाव हेतु पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल एवं मतपेटी जमा किये जाने वाले स्थल तथा पोलिंग स्थल पर मतदान हेतु काफी संख्या में लोगों के एकत्र होने से कोरोना केस त्वरित गति से बढ़ रहे हैं । चिकित्सा की समुचित व्यवस्था न हो पाने एवं कोरोना की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन न होने के कारण अनेक अभियंता व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान कोराना से संक्रमित हुए हैं। जिसमें कई अभियंताओं व कर्मचारियों की मृत्यु भी हो गयी है।उन्होंने कहा है कि आगामी दो मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना में चिकित्सा की समुचित व्यवस्था न हो पाने एवं कोरोना की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन न होने के कारण अभियंताओं व कर्मचारियों के संक्रमित होने की प्रबल सम्भावना रहेगी।क्योंकि वर्तमान समय में कोरोना महामारी प्रदेश में भयावह रूप ले रही है। इस सम्बन्ध में मद्रास हाईकोर्ट ने भी आदेश जारी किया है कि अगर 02 मई को कोविड से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करने की योजना के 30 अप्रैल से पहले ब्लूप्रिंट तैयार नहीं किया गया तो कोर्ट मतगणना रोक देगा । कोर्ट ने यह भी कहा है कि जन स्वास्थ्य सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और यह चिंताजनक है कि संवैधानिक अधिकारियों को यह याद दिलाना पड़ता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |