टेंट लगाने जा रहे युवक का हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत, दूसरे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ा

😊 Please Share This News 😊
|
राजअनंत पांडेय, चौरीचौरा
समाचार पत्रिका
झंगहा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में अपने ननिहाल में रहकर टेंट हाउस चलाने वाले मुकेश पासवान (24) की बुधवार को हाईटेंशन विद्युत तार से स्पर्शाघात होने से मौत हो गई। जबकि कोल्हुआ निवासी 26 वर्षीय पांचू गम्भीर रूप से झुलस गया था। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान वह भी दम तोड़ दिया।
देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के करमोल बनरही निवासी मुकेश पासवान झंगहा क्षेत्र के कोल्हुआ स्थित अपने ननिहाल में रहकर टेंट हाउस चलाता था। बुधवार को झंगहा क्षेत्र के लालापुर गांव में टेंट लगाने के लिए वह अपने सहयोगी पांचू के साथ पिकप पर सामान लदवाकर जा रहा था। अभी पिकप लालपुर गांव के बाहर ही थी कि उस पर खड़ी करके रखी गई लोहे की सीढ़ी अचानक 11 हजार वोल्ट के तार से टकरा गई। जिससे पिकप में करेंट उतर गया और झुलसने से मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांचू गम्भीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों की मदद से गम्भीर रूप से झुलसे पांचू को एम्बुलेंस से पीएचसी ब्रम्हपुर भेजा गया। जहां उसकी हालत गम्भीर देख डॉक्टरो ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष झंगहा संजय कुमार मिश्रा और गोबड़ौर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार साहनी ने मुकेश के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पांचू का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। उसकी भी मौत हो गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |