पेड़ की डाल से लटकता युवक का शव बरामद

😊 Please Share This News 😊
|
Rep. P.R. TRIPATHI
समाचार पत्रिका, गोला बाजार
गोला क्षेत्र के चक सरया गांव स्थित एक पेड़ की डाल से मंगलवार की सुबह गमछे से लटकता 45 वर्षीय युवक का शव दिखाई पड़ते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक युवक शराब पीने का आदी था। शराब पीने के लिए वह पत्नी से अख़्सर पैसे मांग करता रहता था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
चक सरया गांव के कुछ ग्रामीण बुधवार की सुबह मार्निंगवाक पर निकले थे। तभी उनकी निगाह गांव के एक नीम के पेड़ पर पड़ी। पेड़ की डाल में गमछे से बंधा युवक का शव लटक रहा था। उन्होंने पास जाकर देखा तो युवक की पहचान पुरई के 45 वर्षीय बेटे हरगून उर्फ मखंजू के रूप में हुई। जानकारी पाकर उसके घरवाले भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के अनुसार हरगुन उर्फ मखंजू नशा करने का आदी था। पत्नी कालिंदी से वह अख़्सर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता रहता था। पैसे नही देने पर वह हमेशा खुदकुशी करने की धमकी देता रहता था। मंगलवार की शाम भी वह नशे की हालत में ही घर से निकला था। उसके बाद से घर नही लौटा। हरगून उर्फ मखंजू के दो बेटे और दो बेटियां हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |