तृतीय चरण मतदान के 22 बूथों पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय

😊 Please Share This News 😊
|
नीरज तिवारी, लखनऊ
समाचार पत्रिका, ब्यूरो
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तृतीय चरण के 20 जनपदों में विगत 26 अप्रैल को हुये मतदान में संबंधित जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं तैनात प्रेक्षकों की संस्तुति के आधार पर विचारोपरान्त 22 बूथों पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए गए। इन 22 बूथों पर पुनर्मतदान कराने हेतु यथाशीघ्र तिथि निश्चित कर दी जाएगी।संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं तैनात प्रेक्षकों की संस्तुतियों पर सम्यक् विचारोपरान्त यह आदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार द्वारा दिए गए हैें। तृतीय चरण के 20 जनपदों में जिन 22 बूथों पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए गये हैं उनमें से जनपद बलिया में 11 बूथ, जनपद अमेठी एवं फतेहपुर में चार चार बूथ, चन्दौली में दो बूथ तथा जनपद फिरोजाबाद में एक बूथ पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |